आगराः जिले की बाह तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर गुरुवार देर रात खनन माफिया (Mining Mafia in Agra) के गुर्गों ने हमला किया. अवैध खनन (Illegal Mining in Agra) की सूचना पर तहसीलदार टीम के साथ जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव नहटौली पहुंचे. इस दौरान खनन माफिया के गुर्गों ने ट्रैक्टर और जेसीबी से तहसीलदार की जीप में टक्कर मारकर कुचलने (Attempt to Crush Tehsildar Tractor and JCB) का प्रयास किया. ट्रैक्टर और जेसीबी की टक्कर से तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जान बचाने के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार गाड़ी से निकले तो हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला बोला. इसमें तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए. राजस्व टीम और तहसीलदार ने खेतों की तरफ दौड़कर जान बचाई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायल तहसीलदार को बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस और राजस्व टीम ने अवैध खनन में शामिल सात ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली है.
बता दें कि तहसील बाह के तहसीलदार को गुरुवार रात करीब 10 बजे अवैध खनन की सूचना मिली. इस पर तहसीलदार बाह व नायब तहसीलदार टीम के साथ जैतपुर थाना के गांव नहटौली पहुंचे. यहां पर अवैध खनन हो रहा था. तहसीलदार बाह प्रवेश कुमार ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव नहटौली की पुलिया के पास जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. नायब तहसीलदार विपिन कुमार मिश्रा खनन करने वालों को पकड़ने गए. उनके साथ होमगार्ड चंद्रभान, फाैरन सिंह और चालक वृंदावन भी थे. खादर में 12 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली मौजूद थीं. जेसीबी से मिट्टी की खुदाई चल रही थी. राजस्व टीम को देखकर खनन माफिया में हड़कंप मच गया.
तहसीलदार बाह प्रवेश कुमार ने बताया कि जब मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जेसीबी और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. टक्कर से होमगार्ड गिर गया. दोनों घायल हो गए. जान बचाने के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने सुरक्षा कर्मियों के साथ खेतों की तरफ दौड़ लगा दी. खनन माफिया के गुर्गों ने लाठी डंडों से तहसीलदार बाह और नायब तहसीलदार को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. इस पर घायल तहसीलदार ने पूरे मामले और हमले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.
तहसीलदार और राजस्व टीम पर खनन माफिया के हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अवैध खनन कर रही सात ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही घायल तहसीलदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ेंः Watch Video : बच्चा ले जाने के शक में युवक को पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल