आगरा: जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक द्वारा ग्रह क्लेश में आत्महत्या करने की कोशिश की गई. जहां आगरा पुलिस ने सूचना पर तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया. इसके साथ ही युवक को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस द्वारा युवक के मकान का दरवाजा तोड़कर बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस के साहस से बची युवक की जान
थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा इलाके में एक युवक का अपनी पत्नी और मां से विवाद हो गया. इस गृह क्लेश के बीच युवक ने जमकर नशा किया. इसके बाद खुद को घर के कमरे में बंद कर लिया. कमरे में युवक ने अपने आप को घायल कर लिया. कमरे से आवाज न आने पर युवक के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर घायल युवक को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिल के इस साहस की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है.
पुलिस की तत्परता ने बचाई जान
सराय ख्वाजा चौकी प्रभारी मांगेराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या की कोशिश की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो परिजनों में चीख-पुकार मची हुई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घर का दरवाजा तोड़ दिया. जहां कमरे में देखा तो युवक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने घायल युवक एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस ने बचाई थी महिला की जान
बता दें कि आगरा पुलिस ने इससे पूर्व जुलाई माह में हरीपर्वत क्षेत्र से भी एक महिला को आत्महत्या करने से बचाई थी. वहां भी पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर महिला को बचा लिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया था. साथ ही 15 अगस्त पर भी पुलिसकर्मियों को बहादुरी का इनाम मिला था.
यह भी पढ़ें- प्रेमी ने ठुकराया तो रातभर धरने पर बैठे रही किशोरी, सुबह नहर में लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें- जमीन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को धारदार हथियार से मार डाला