आगरा: जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलर्स के शोरूम को लूट लिया. थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित सेक्टर-10,करकुंज इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पीएस ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंचे. बदमाशों ने सर्राफ की कनपटी पर तमंचा रखकर गल्ले से 40 हजार कैश और 5 लाख के कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गए.
कनपटी पर तमंचा रख लूट: सर्राफ सजल शर्मा ने बताया कि दोपहर तीन बजे के आस-पास एक बाइक पर तीन बदमाश आये थे. तीनों बदमाशों ने पहचान छुपाने के लिए कपड़े से मुंह को ढका हुआ था. काली टी-शर्ट और नीली जीन्स पहनकर एक बदमाश शोरूम में दाखिल हुआ. उस वक्त वह ग्रहाक को ज्वैलरी दिखा रहा था. बदमाश की कमर पर तमंचा लगा था. उसके पीछे अन्य एक बदमाश भी शोरूम में दाखिल हुआ. तीसरा बदमाश शोरूम के बाहर खड़ा रहा. पहले शोरूम में घुसे बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया. इसके बाद दूसरे बदमाश ने जेवरात और 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों के जाते ही परिचितों और पुलिस को इस मामले की सूचना दी.
इसे भी पढ़े-ज्वेलर्स को गोली मारकर रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर भागे बदमाश
लूट करने के बाद बाहर से बदमाशों शटर गिराया
पीएस ज्वेलर्स के मालिक सजल शर्मा ने बताया कि लूटपाट के बाद बदमाश धमकी देते हुए भाग गए. शोरूम से लूटपाट कर भागते हुए बदमाश बाहर से शटर गिराकर फरार हो गए. हमने परिचितों को फोन कर शोरूम का शटर खुलवाया. लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि पुलिस शोरूम के आस-पास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है. जिससे बदमाशों के आने और जाने की सही लोकेशन का पता चल सके.
यह भी पढ़े-सुलतानपुर में सर्राफ के कर्मचारियों से 30 लाख लूटे