ETV Bharat / state

Property Dealer Murder Case : चश्मदीद से आरोपियों ने मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, परिवार दहशत में - आगर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

आगरा में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड (Agra Property Dealer Murder Case) में चश्मदीद से आरोपियों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी न देने पर उसको हत्या की धमकी दी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 5:29 PM IST

आगरा: ताजनगरी में चश्मदीद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित तीन साल पहले शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर एवं दस्तावेज लेखक हत्याकांड में चश्मदीद है. चश्मदीद का आरोप है कि जमानत पर रिहा होने पर आरोपियों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. उसे हत्या की धमकी दी है. आरोपियों की धमकी से उसका परिवार दशहत में है. इस बारे में पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया.

बता दें कि 19 दिसंबर 2020 को शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर एवं दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी. हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हुआ था. ये सनसनीखेज मामला एक बार फिर चर्चा में है. राजेश्वर मंदिर के पास निवासी राहुल पचौरी ने पुलिस को बताया कि हरेश पचौरी उसके चाचा थे. उनकी हत्या में मुख्य साजिशकर्ता भानु प्रताप मुदगल जमानत पर बाहर है. राहुल पचौरी ने सदर थाने में हिस्ट्रीशीटर भानु प्रताप मुदगल उर्फ वीपी सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित राहुल पचौरी का आरोप है कि 27 अगस्त 2023 को वो अपने चाचा के साथ कार से जा रहा था. उसके साथ मोहन प्रकाश और सुशील शर्मा भी थे.

राहुल पचौरी का आरोप है कि रास्ते में कहरई निवासी सुनील रावत उर्फ सोनू अपने दो साथियों के साथ आया. बाइक और स्कूटी लगाकर उनकी कार को रोक लिया. वीपी उनकी कार में आ गया और चाचा के सिर पर पिस्टल तान दी. इसके बाद एक करोड़ की रंगदारी मांगी. साथ ही धमकी दी कि एक सप्ताह में पैसे नहीं दिए तो हत्या कर देगा. इससे उसका परिवार दहशत में है.

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि राहुल पचौरी की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी भानु प्रताप पहले से ही थाना का हिस्ट्रीशीटर है. उसकी गैंगस्टर एक्ट में प्रॉपर्टी भी जब्त की जा चुकी है. सबूत और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या

आगरा: ताजनगरी में चश्मदीद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित तीन साल पहले शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर एवं दस्तावेज लेखक हत्याकांड में चश्मदीद है. चश्मदीद का आरोप है कि जमानत पर रिहा होने पर आरोपियों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. उसे हत्या की धमकी दी है. आरोपियों की धमकी से उसका परिवार दशहत में है. इस बारे में पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया.

बता दें कि 19 दिसंबर 2020 को शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर एवं दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी. हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हुआ था. ये सनसनीखेज मामला एक बार फिर चर्चा में है. राजेश्वर मंदिर के पास निवासी राहुल पचौरी ने पुलिस को बताया कि हरेश पचौरी उसके चाचा थे. उनकी हत्या में मुख्य साजिशकर्ता भानु प्रताप मुदगल जमानत पर बाहर है. राहुल पचौरी ने सदर थाने में हिस्ट्रीशीटर भानु प्रताप मुदगल उर्फ वीपी सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित राहुल पचौरी का आरोप है कि 27 अगस्त 2023 को वो अपने चाचा के साथ कार से जा रहा था. उसके साथ मोहन प्रकाश और सुशील शर्मा भी थे.

राहुल पचौरी का आरोप है कि रास्ते में कहरई निवासी सुनील रावत उर्फ सोनू अपने दो साथियों के साथ आया. बाइक और स्कूटी लगाकर उनकी कार को रोक लिया. वीपी उनकी कार में आ गया और चाचा के सिर पर पिस्टल तान दी. इसके बाद एक करोड़ की रंगदारी मांगी. साथ ही धमकी दी कि एक सप्ताह में पैसे नहीं दिए तो हत्या कर देगा. इससे उसका परिवार दहशत में है.

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि राहुल पचौरी की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी भानु प्रताप पहले से ही थाना का हिस्ट्रीशीटर है. उसकी गैंगस्टर एक्ट में प्रॉपर्टी भी जब्त की जा चुकी है. सबूत और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.