आगराः आगरा पुलिस ने दीपावली पर जनता को 23 लाख रुपये का गिफ़्ट दिया. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 140 चोरी और गुमशुदा मोबाइल खोज निकाले. इनकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए है. ये मोबाइल उनके स्वामियों को लौटा दिए गए.
आगरा पुलिस ने दीपावली पर शहरियों के चेहरे खुशी से खिला दिए. पुलिस की खोया-पाया सेल ने चोरी और गुम हुए 140 मोबाइल सर्विलांस सेल की मदद से खोज निकाले. शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल सौंपे गए. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दीपावली के मौके पर पुलिस ने 23 लाख के मोबाइल की रिकवरी की हैं. उन्हें उनके मोबाइल स्वामियों को सौंपा जा रहा हैं. मोबाइल खोजने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
खोया मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे
दीपावली के मौके पर अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे भी खिल उठे. कमलेश ने बताया कि आगरा पुलिस बेहतरीन काम कर रही हैं.हम अपने मोबाइल के मिलने की उम्मीद खो चुके थे लेकिन पुलिस ने हमारे मोबाइल खोज निकाला. उन्होंने कहा कि मोबाइल पश्चिमपुरी इलाक़े में खोया था, जिसे पुलिस ने खोज निकाला.वही मोबाइल पाने वाली पूजा चौधरी ने बताया कि दिसंबर 2022 में उनका मोबाइल चोरी हो गया था जिसे पुलिस ने 6 महीने के भीतर खोज निकाला.पुलिस ने दीपावली के मौके पर हमें गिफ्ट दे दिया हैं. हम बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक पर बैठकर देख रहे थे विश्वकप का क्रिकेट मैच, ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत
ये भी पढ़ेंः आगरा में युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, चार गिरफ्तार