आगरा: जनपद के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक मिर्ची गैंग ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुवार की सुबह मिर्ची गैंग के लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई. इसके साथ ही पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 26 सितंबर को जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आवास-विकास में एक दुकानदार कालीचरण की आंखों में मिर्च झोंक कर लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जहां लुटेरे पीड़ित के गले की चेन तोड़कर फरार हो गए थे. इसके साथ ही लुटेरों ने दुकानदार पर फायरिंग भी की थी. यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया था कि मिर्ची गैंग के लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली की मिर्ची गैंग क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पथौली नहर के पास से होकर गुजरने वाली है. सूचना के बाद जगदीशपुरा पुलिस और एसओजी टीम मौके पर बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग अभियान चला दिया.
डीसीपी सिटी ने बताया कि इसी दौरान बाइक से कुछ संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखकर सभी लोग यू-टर्न लेते हुए भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की.पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश का नाम अनीश यादव है. जिसे इलाज के लिए आगरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंग के 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को और एक दारोगा को लगी गोली, 8 गिरफ्तार