ETV Bharat / state

Agra News: दवा माफिया विजय गोयल की बढ़ी मश्किलें, 36 दवाओं के सैंपल में 24 दवाओं के नमूने फेल - Commissioner Medicine Atul Upadhyay

आगरा के दवा कारोबारी विजय गोयल (Medicine Businessman Vijay Goyal) की फैक्ट्री से पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम अवैध दवाओं की तस्करी का खुलासा कर 36 सैंपल जांच के लिए लिये थे. 24 सैंपल फेल होने पर उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:49 AM IST

आगरा: ताजनगरी के दवा माफिया विजय गोयल दवाओं के नाम लोगों के साथ ठगी कर रहा था. वह चीनी, ग्लूकोज और पानी के घोल से बने सिरप और टैबलेट बांग्लादेश और पाकिस्तान तक सप्लाई कर रहा था. पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने छापेमारी करके दवा माफिया विजय गोयल की 2 फैक्ट्रियां पकडी थी. औषधि विभाग ने दोनों ही फैक्ट्री से 36 सैंपल जांच के लिए थे. इननमें से 30 सैंपल में से 24 सैंपल जांच में फेल साबित हुए हैं. 6 दवाओं के नमूने की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ि
आगरा के दवा कारोबारी विजय गोयल की फैक्ट्री से नशीली और नकली दवाएं बरामद हुई थी.

नशीली और नकली दवाओं का खुलासा
बता दें कि, बीते माह आगरा पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके आगरा से बांग्लादेश तक अवैध दवाओं की तस्करी का खुलासा किया था. आगरा में प्रतिबंधित दवाएं बनाकर यहां से बिहार और नेपाल के रास्ते बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजी जा रही थी. पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने दवा माफिया विजय गोयल की बिचपुरी और सिकंदरा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री पकड़ी थी. इस दौरान करोडों रुपये का तैयार माल और कच्चा माल भी बरामद किया था. जहां नशीली और नकली दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

पुलिस और एएनटीएफ को चकमा देकर किया सरेंडर
आगरा पुलिस और एएनटीएफ ने दवा माफिया विजय गोयल पर शिकंजा कसा तो वो भूमिगत हो गया था. पुलिस और एएनटीएफ की टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन दवा माफिया का कहीं सुराग नहीं मिल रहा था. इसी दौरान दवा माफिया विजय गोलय पुलिस औरक एएनटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद से आरोपी जेल में ही बंद है.


जांच में नमूने हुए फेल
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि, दवा माफिया विजय गोयल की फैक्ट्रियों से कोडीन सिरप और अल्प्रोजोलम टैबलेट मिलने पर जब्त किया गया था. इसके बाद टीम ने तब करीब 36 नमूने लिए थे. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था. गुरुवार तक 30 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें से 24 नमूने जांच में फेल आए हैं. अभी 6 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. जैसे ही सभी नमूमों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. वैसे ही जेल में बंद विजय गोयल पर धाराएं बढ़ाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- अंगदान कर मरने के बाद बचाएं 8 जान, देश में हर साल 2 लाख किडनी, 50 हजार लीवर और हार्ट की जरूरत


यह भी पढ़ें- Pharma industry : वैश्विक स्तर पर अगुवा बनने के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट पर ध्यान दे दवा उद्योग : मंडाविया

आगरा: ताजनगरी के दवा माफिया विजय गोयल दवाओं के नाम लोगों के साथ ठगी कर रहा था. वह चीनी, ग्लूकोज और पानी के घोल से बने सिरप और टैबलेट बांग्लादेश और पाकिस्तान तक सप्लाई कर रहा था. पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने छापेमारी करके दवा माफिया विजय गोयल की 2 फैक्ट्रियां पकडी थी. औषधि विभाग ने दोनों ही फैक्ट्री से 36 सैंपल जांच के लिए थे. इननमें से 30 सैंपल में से 24 सैंपल जांच में फेल साबित हुए हैं. 6 दवाओं के नमूने की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ि
आगरा के दवा कारोबारी विजय गोयल की फैक्ट्री से नशीली और नकली दवाएं बरामद हुई थी.

नशीली और नकली दवाओं का खुलासा
बता दें कि, बीते माह आगरा पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके आगरा से बांग्लादेश तक अवैध दवाओं की तस्करी का खुलासा किया था. आगरा में प्रतिबंधित दवाएं बनाकर यहां से बिहार और नेपाल के रास्ते बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजी जा रही थी. पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने दवा माफिया विजय गोयल की बिचपुरी और सिकंदरा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री पकड़ी थी. इस दौरान करोडों रुपये का तैयार माल और कच्चा माल भी बरामद किया था. जहां नशीली और नकली दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

पुलिस और एएनटीएफ को चकमा देकर किया सरेंडर
आगरा पुलिस और एएनटीएफ ने दवा माफिया विजय गोयल पर शिकंजा कसा तो वो भूमिगत हो गया था. पुलिस और एएनटीएफ की टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन दवा माफिया का कहीं सुराग नहीं मिल रहा था. इसी दौरान दवा माफिया विजय गोलय पुलिस औरक एएनटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद से आरोपी जेल में ही बंद है.


जांच में नमूने हुए फेल
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि, दवा माफिया विजय गोयल की फैक्ट्रियों से कोडीन सिरप और अल्प्रोजोलम टैबलेट मिलने पर जब्त किया गया था. इसके बाद टीम ने तब करीब 36 नमूने लिए थे. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था. गुरुवार तक 30 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें से 24 नमूने जांच में फेल आए हैं. अभी 6 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. जैसे ही सभी नमूमों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. वैसे ही जेल में बंद विजय गोयल पर धाराएं बढ़ाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- अंगदान कर मरने के बाद बचाएं 8 जान, देश में हर साल 2 लाख किडनी, 50 हजार लीवर और हार्ट की जरूरत


यह भी पढ़ें- Pharma industry : वैश्विक स्तर पर अगुवा बनने के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट पर ध्यान दे दवा उद्योग : मंडाविया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.