आगरा: जनपद के ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित एक चार सितारा होटल से सोमवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां होटल की बालकनी से गिरकर एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (दवा प्रतिनिधि) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होटल के पार्क में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसीपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि शहर के एक चार सितारा होटल में फॉर्मेसी कंपनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कंपनी की मीटिंग खत्म होने के बाद होटल में पार्टी की गई थी. जानकारी के अनुसार पार्टी में गोरखपुर के एमआर राजकुमार यादव ने ओवर ड्रिंकिंग की थी. पार्टी खत्म होने के बाद वह बालकनी में सिगरेट पीने गए थे. जबकि उनकी पत्नी और बेटा पार्टी में थकान के कारण होटल के तीसरी मंजिल के कमरे में सो गए थे. वहीं, सोमवार की सुबह स्टॉफ ने उनका खून से लथपथ होटल के पार्क लेन में उनका शव देखा. स्टॉफ ने मामले की जानकारी होटल के अन्य कर्मचारियों दी. इसके साथ ही मामले की जानकारी उनकी पत्नी को देकर पुलिस को दी गई. पति का शव देखकर पत्नी की हालत गंभीर हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि एमआर राजकुमार ओवर ड्रिंकिंग की वजह से हादसे का शिकार हो गए.
सदर बाजार एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि होटल हावर्ड पार्क प्लाजा में गोरखपुर की फॉर्मेसी कंपनी के 40 लोगों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जानकारी के अनुसार एमआर राजकुमार यादव की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. उनके शव को आगरा पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. मृतक की पत्नी की हालत गंभीर हो गई है. पत्नी की तहरीर के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढे़ं- पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल पर गिरी आकाशीय बिजली, 7 छात्र-छात्राएं झुलसे