आगराः जिले के जगदीशपुरा क्षेत्र में दिवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. वह सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी. इसी दौरान उस पर दीवार गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने दीवार गिरने की वजह घर के पीछे से बह रहे नाले को बताया, जो बारिश के कारण ओवरफ्लो हो रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाले की सफाई को लेकर उन्होंने अफसरों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
दरअसल, क्षेत्र के आंनद नगर में दीन मोहम्मद का मकान है. मकान के पीछे पीछे नाला बहता है. बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो हो जाता था. इसके चलते दीन मोहम्मद समेत आस-पास के कई लोगों के मकान की दीवार नमी से कमजोर हो गई है. स्थानीय निवासी कमलेश ने बताया कि बुधवार की शाम दीन मोहम्मद की बेटी अलीशा (11) बगल वाले रास्ते से सामान लेने बाजार जा रही थी. तभी दीन मोहम्मद की जर्जर दीवार अलीश के ऊपर भरभराकर गिर पड़ी. दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. मलबे में बच्ची को दबा देखकर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन लोगों ने मलबा हटाकर अलीशा को बाहर निकाला. लेकिन, तक बहुत देर हो चुकी थी. उसकी सांसे थम चुकी थीं.
स्थानीय निवासी कमलेश ने कहा कि हर बारिश में नाले का यही हाल रहता है. नगर निगम में नाले की सफाई को लेकर बार-बार शिकायत की गई, ताकि नाले ठीक से बहे और ओवरफ्लो ने हो. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. नतीजन नाले से सटे कई लोगों के मकान नमी से कमजोर हो गए हैं. उसी के चलते बुधवार को एक मासूम हादसे का शिकार हो गई और उसने दम तोड़ तिया. थाना जगदीशपुरा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आंनद नगर में बच्ची पर दीवार गिरने की सूचना मिली थी. घटना सूचना मिलने से एक घंटा पहले हुई थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः बारिश बनी आफत, मकान गिरने से मलबे में दबकर पिता और बेटी की मौत