आगराः पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण बुधवार दोपहर परिवार के साथ ताजनगरी पहुंचे. उन्होंने पत्नी और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार किया. उन लोगों ने करीब एक घंटे तक ताजमहल में समय व्यतीत किया. सभी ने ताजमहल के साथ जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. वीवीएस लक्ष्मण और उनके परिवार के सदस्यों ने गाइड से ताज महल की पच्चीकारी और इतिहास के बारे में जानकारी ली.
डायना सीट का रहा क्रेज
ताजमहल में हर पर्यटक की तरह पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और उनके परिवार में भी डायना सीट का मोह रहा. डायना सीट पर लक्ष्मण और उनके परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग अंदाज में फोटोग्राफी कराई.
इसे भी पढ़ें- अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस ने प्रेमिका संग किया ताज का दीदार
पर्यटकों ने सेल्फी ली
ताजमहल में पर्यटकों को जैसे ही पता चला कि दिग्गज क्रिकेटर उनके बीच मौजूद है तो उनके साथ सेल्फी लेने को भीड़ लग गई. लोगों ने खूब फोटोग्राफी भी कराई.
इसे भी पढ़ें- आगरा: एडीजी सुरक्षा ने ताजमहल के पास अतिक्रमण और ड्रोन पर जताई चिंता
वीवीएस लक्ष्मण हैदराबाद क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते थे. लक्ष्मण भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. वह डेक्कन चार्जर्स टीम (इंडियन प्रीमियर लीग) के कप्तान भी रह चुके हैं. लक्ष्मण को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.