आगराः जिले में एक युवती को पड़ोसी से मदद लेना महंगा पड़ गया. आरोप है कि लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद पड़ोसी ने उसे नौकरी दिलाने में मदद की थी. लेकिन, इसके बाद से वह युवती के पीछे पड़ गया. अब पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है.
एफआईआर के अनुसार, थाना सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता बीते काफी वक्त से अपने पुराने पड़ोसी से परेशान थी. उसने पड़ोसी के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया. दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता लॉकडाउन से पहले एक बीमा कंपनी में काम करती थी. लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई. इसके बाद से वह नौकरी के लिए काफी परेशान थी. साल 2020 में वह जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रहती थी. नयी नौकरी के लिए उसके पड़ोस में रहने वाले रोहित खंडेलवाल ने उसकी मदद की. इसके बाद धीरे-धीरे युवक पीड़िता के पीछे पड़ गया. उसे रास्ते में आते-जाते परेशान करने लगा. घर में रहते हुए उसके कई अश्लील फोटो भी खींच ली. ये फोटो आरोपी ने रिश्तेदारों को भी भेजें.
पीड़िता का आरोप है कि रोहित खंडेलवाल से परेशान होकर उसने सिकंदरा थाने में किराये का घर ले लिया. लेकिन, आरोपी ने युवती का पता ढूंढ लिया और 8 जनवरी 2023 को उसके घर पर धावा बोल दिया. वह जबरदस्ती घर में घुस आया. विरोध करने पर उसे रूम हीटर पर फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया. शोर मचाने पर उसकी मां वहां आ गई. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. अब आरोपी लगातार नए-नए नंबरों से पीड़िता को परेशान करने लगा.
इस मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता ने कई सबूत दिए हैं. टीम मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः चार बेटी होने पर पति की मृत्यु के बाद दारोगा ससुर ने बहू को घर से निकाला, न्याय के लिए धरने पर बैठी