ETV Bharat / state

वीकेंड पर ताजमहल के दीदार की बढ़ी दीवानगी, तीन दिन में डेढ़ लाख पर्यटक पहुंचे, एएसआई की लोगों से अपील

ताजमहल (Taj Mahal) देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते तीन दिनों में लाखों पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे. ऐसे में नए साल में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:34 AM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार की दीवानगी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोल रही है. इसका अंदाजा बीते तीन दिनों में देखने पहुंचे पर्यटकों की संख्या से लगाया जा सकता है. यहां करीब डेढ़ लाख पर्यटक तीन दिनों में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. अभी वीकेंड पर ये संख्या और अधिक पहुंच जाएगी.

ु
ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी.

जवानों की छुट्टियां निरस्त
ताजमहल देखने पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी और सीआईएसएफ जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. इसके बाद भी ताजमहल पर व्यवस्थाएं बदहाल हैं. इसकी वजह से ताजमहल देखने की चाहत में पहुंचने वाले पर्यटकों को घंटों कतार में लगना पड़ रहा है तो टिकट के लिए भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ रही है. ऐसे में एएसआई की पर्यटकों से अपील है कि पर्यटक पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लें, जिससे टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.

ि
लाखों पर्यटक पहुंचे ताज का दीदार करने.

एंट्री के लिए भी लंबी लाइन लग रही
बता दें कि टूरिस्ट सीजन की वजह से आगरा में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से ताजमहल पर व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ताजमहल में एंट्री के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर पर्यटकों की लंबी कतार लग रही है तो एंट्री के लिए भी लंबी लाइनें लग रही हैं, जिससे पर्यटकों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है. ताजमहल के हालात मुख्य गुंबद पर बिल्कुल ठीक नहीं हैं. यहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग के साथ ही विदेशी पर्यटकों को महंगी टिकट खरीदने के बाद भी मुख्य गुंबद तक लाइन में लगना पड़ रहा है.

तीन दिन बढ़ेगी और दिक्कत
बता दें कि वैसे तो ताजमहल पर वीकेंड में पर्यटकों का अधिक दबाव रहता है. हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इस साल 30 दिसंबर को शनिवार और 31 दिसंबर का रविवार है, ऐसे में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस कारण ताजमहल के एंट्री गेट पूर्वी और पश्चिमी पर एंट्री टिकट और गोल्फ कार्ट के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगेंगी. क्योंकि, अभी तीन दिन में ताजमहल में एंट्री और मुख्य गुंबद तक पहुंचने में पर्यटकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.

ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक करें
एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटकों की संख्या को लेकर एक-एक टिकट विंडो बढ़ाई गई है. वीकेंड और न्यू ईयर को लेकर कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. पर्यटकों से अपील है की गई है कि वे ऑनलाइन टिकट बुक करें. एडवांस में टिकट बुक कर सकते हैं. एंट्री गेट पर भीड़ होने पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें. एंट्री गेट पर अव्यवस्था न फैलाएं.

गोल्फ कार्ट की कमी
बता दें कि ताजमहल पर पर्यटकों की परेशानी शिल्पग्राम की पार्किंग और पश्चिमी गेट पार्किंग से ही शुरू हो जाती है. पार्किंग से ताजमहल तक पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट कम हैं, जिससे पर्यटकों को एक-एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है. इसके साथ ही क्लॉक रूम में भी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. वहां पर सामान रखने के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लग रही है. इसको लेकर टूरिस्ट गाइड भी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं.

नए साल को लेकर ये इंतजाम किए
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि नए साल पर ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या की व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है. टिकट विंडो, ताजमहल के एंट्री गेट और मुख्य गुंबद पर अव्यवस्थाएं न हों, इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही टिकट काउंटर भी बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा एक्स्ट्रा टिकट मंगाई जा चुकी है. विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की जा रही है.

ताजमहल देखे वाले पर्यटकों की संख्या

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार की दीवानगी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोल रही है. इसका अंदाजा बीते तीन दिनों में देखने पहुंचे पर्यटकों की संख्या से लगाया जा सकता है. यहां करीब डेढ़ लाख पर्यटक तीन दिनों में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. अभी वीकेंड पर ये संख्या और अधिक पहुंच जाएगी.

ु
ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी.

जवानों की छुट्टियां निरस्त
ताजमहल देखने पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी और सीआईएसएफ जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. इसके बाद भी ताजमहल पर व्यवस्थाएं बदहाल हैं. इसकी वजह से ताजमहल देखने की चाहत में पहुंचने वाले पर्यटकों को घंटों कतार में लगना पड़ रहा है तो टिकट के लिए भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ रही है. ऐसे में एएसआई की पर्यटकों से अपील है कि पर्यटक पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लें, जिससे टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.

ि
लाखों पर्यटक पहुंचे ताज का दीदार करने.

एंट्री के लिए भी लंबी लाइन लग रही
बता दें कि टूरिस्ट सीजन की वजह से आगरा में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से ताजमहल पर व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ताजमहल में एंट्री के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर पर्यटकों की लंबी कतार लग रही है तो एंट्री के लिए भी लंबी लाइनें लग रही हैं, जिससे पर्यटकों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है. ताजमहल के हालात मुख्य गुंबद पर बिल्कुल ठीक नहीं हैं. यहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग के साथ ही विदेशी पर्यटकों को महंगी टिकट खरीदने के बाद भी मुख्य गुंबद तक लाइन में लगना पड़ रहा है.

तीन दिन बढ़ेगी और दिक्कत
बता दें कि वैसे तो ताजमहल पर वीकेंड में पर्यटकों का अधिक दबाव रहता है. हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इस साल 30 दिसंबर को शनिवार और 31 दिसंबर का रविवार है, ऐसे में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस कारण ताजमहल के एंट्री गेट पूर्वी और पश्चिमी पर एंट्री टिकट और गोल्फ कार्ट के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगेंगी. क्योंकि, अभी तीन दिन में ताजमहल में एंट्री और मुख्य गुंबद तक पहुंचने में पर्यटकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.

ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक करें
एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटकों की संख्या को लेकर एक-एक टिकट विंडो बढ़ाई गई है. वीकेंड और न्यू ईयर को लेकर कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. पर्यटकों से अपील है की गई है कि वे ऑनलाइन टिकट बुक करें. एडवांस में टिकट बुक कर सकते हैं. एंट्री गेट पर भीड़ होने पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें. एंट्री गेट पर अव्यवस्था न फैलाएं.

गोल्फ कार्ट की कमी
बता दें कि ताजमहल पर पर्यटकों की परेशानी शिल्पग्राम की पार्किंग और पश्चिमी गेट पार्किंग से ही शुरू हो जाती है. पार्किंग से ताजमहल तक पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट कम हैं, जिससे पर्यटकों को एक-एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है. इसके साथ ही क्लॉक रूम में भी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. वहां पर सामान रखने के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लग रही है. इसको लेकर टूरिस्ट गाइड भी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं.

नए साल को लेकर ये इंतजाम किए
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि नए साल पर ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या की व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है. टिकट विंडो, ताजमहल के एंट्री गेट और मुख्य गुंबद पर अव्यवस्थाएं न हों, इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही टिकट काउंटर भी बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा एक्स्ट्रा टिकट मंगाई जा चुकी है. विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की जा रही है.

ताजमहल देखे वाले पर्यटकों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.