ETV Bharat / state

आगरा के इस पुल पर दरार, सरिया निकलने से हादसे का खतरा - राज्य सेतु निगम

आगरा का आंबेडकर पुल पर एक बार फिर से दरार नजर आ रही है. इस दरार से सरिया निकलने पर हादसे का खतरा काफी बढ़ गया है.

Etv bharat
आगरा: आंबेडकर पुल में आई दरार, निकली सरिया फिर भी हादसे का इंतजार
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:43 PM IST

आगरा: ताजनगरी में यमुना पर बना आंबेडकर पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस बार पुल में दरार आई है. इस दरार में पुल के आरसीसी लेंटर की सरिया नजर आने लगी है. हर दिन यह दरार बड़ी हो रही है. जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालक घबराए हुए हैं. वहीं, इसके जिम्मेदार राज्य सेतु निगम अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. 12 साल में 18 बार आंबेडकर पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस बारे में राज्य सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि पुल की मरम्मत जल्द कराई जाएगी.


आगरा में यमुना किनारा रोड और एत्मादद्दौला को जोड़ने के लिए स्ट्रैची ब्रिज के पास में ही आंबेडकर पुल है. इसे मायावती सरकार ने सन् 2008 में बनवाया था. यह पुल 30 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुआ था. सन् 2010 में आंबेडकर पुल आम जनता के आवागमन के लिए खोला गया था.

वाटर वर्क्स चौराहे पर लगने वाले हर दिन के जाम को देखकर मायावती सरकार ने यमुना किनारे की सड़क को एत्मादउद्दौला से जोड़ने के लिए आंबेडकर पुल का निर्माण कराया था. पुल बनाने का काम राज्य सेतु निगम ने किया गया था. आंबेडकर पुल से हर दिन 40000 से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं. अभी पुल में एक बार फिर दरार आ गई है. आरसीसी का लेंटर खोलने से कंक्रीट गिरकर यमुना में गिर गई. जिससे लेंटर की सरिया नजर आने लगी. यह दरार करीब 5 इंच से ज्यादा बड़ी है. इससे थोड़ी दूर पर भी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जहां से लोग मजबूरी में जान खतरे में डालकर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सावन में इस बार टूट गए बाबा विश्वनाथ दर्शन के सारे रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा


बीते 12 साल की बात करें तो आंबेडकर पुल की 18 बार मरम्मत हो चुकी है. वाहनों के दबाव और ठीक से मरम्मत कार्य न होने से एक बार फिर आंबेडकर पुल के दो एक्सपेंशन जॉइंट खुल गए. इससे आरसीसी लेंटर की गिट्टी और सीमेंट यमुना में गिर गई. लगातार वाहनों की आवाजाही से एक्सपेंशन ज्वाइंट के बीच में गैप बढ़ा है. सन 2020 में भी आंबेडकर पुल के दो एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त हो गए थे. तब डेढ़ लाख रुपए की लागत से मरम्मत की गई थी.


राज्य सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक वेद प्रकाश का कहना है कि क्षतिग्रस्त आंबेडकर पुल की जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी. पहले टीम जांच करेगी. उसके बाद मरम्मत कार्य के लिए यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा

आगरा: ताजनगरी में यमुना पर बना आंबेडकर पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस बार पुल में दरार आई है. इस दरार में पुल के आरसीसी लेंटर की सरिया नजर आने लगी है. हर दिन यह दरार बड़ी हो रही है. जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालक घबराए हुए हैं. वहीं, इसके जिम्मेदार राज्य सेतु निगम अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. 12 साल में 18 बार आंबेडकर पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस बारे में राज्य सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि पुल की मरम्मत जल्द कराई जाएगी.


आगरा में यमुना किनारा रोड और एत्मादद्दौला को जोड़ने के लिए स्ट्रैची ब्रिज के पास में ही आंबेडकर पुल है. इसे मायावती सरकार ने सन् 2008 में बनवाया था. यह पुल 30 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुआ था. सन् 2010 में आंबेडकर पुल आम जनता के आवागमन के लिए खोला गया था.

वाटर वर्क्स चौराहे पर लगने वाले हर दिन के जाम को देखकर मायावती सरकार ने यमुना किनारे की सड़क को एत्मादउद्दौला से जोड़ने के लिए आंबेडकर पुल का निर्माण कराया था. पुल बनाने का काम राज्य सेतु निगम ने किया गया था. आंबेडकर पुल से हर दिन 40000 से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं. अभी पुल में एक बार फिर दरार आ गई है. आरसीसी का लेंटर खोलने से कंक्रीट गिरकर यमुना में गिर गई. जिससे लेंटर की सरिया नजर आने लगी. यह दरार करीब 5 इंच से ज्यादा बड़ी है. इससे थोड़ी दूर पर भी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जहां से लोग मजबूरी में जान खतरे में डालकर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सावन में इस बार टूट गए बाबा विश्वनाथ दर्शन के सारे रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा


बीते 12 साल की बात करें तो आंबेडकर पुल की 18 बार मरम्मत हो चुकी है. वाहनों के दबाव और ठीक से मरम्मत कार्य न होने से एक बार फिर आंबेडकर पुल के दो एक्सपेंशन जॉइंट खुल गए. इससे आरसीसी लेंटर की गिट्टी और सीमेंट यमुना में गिर गई. लगातार वाहनों की आवाजाही से एक्सपेंशन ज्वाइंट के बीच में गैप बढ़ा है. सन 2020 में भी आंबेडकर पुल के दो एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त हो गए थे. तब डेढ़ लाख रुपए की लागत से मरम्मत की गई थी.


राज्य सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक वेद प्रकाश का कहना है कि क्षतिग्रस्त आंबेडकर पुल की जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी. पहले टीम जांच करेगी. उसके बाद मरम्मत कार्य के लिए यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.