आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव तासौड़ में करीब 200 बीघा जमीन में गौशाला का निर्माण होगा. इसी के चलते मंगलवार को सबसे पहले भूमि पूजन की गई. फिर निर्माण कार्य शुरू किया गया. इसके लिए ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ जमीन दी है.
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक पिनाहट रेहा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बेसहारा गोवंशों और गायों के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा था. वहीं, तासौड़ में चल रही भागवत कथा में कौशिक जी महाराज ने लोगों से कहा कि यदि किसान वो जमीन दें तो उससे गोशाला का निर्माण कराया जाएगा. लोगों का नुकसान भी नहीं होगा. इसी के चलते ग्रामीणों और ग्राम पंचायत रेहा के ग्राम प्रधान अजय कौशिक ने अपने सामर्थ्य के अनुसार गोशाला के लिए जमीन दान की. फिर मंगलवार को विश्व विख्यात कौशिक जी महाराज द्वारा भूमि पूजन किया गया और निर्माण शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें- पूर्वाेत्तर रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लखनऊ मंडल को कार्यकुशलता शील्ड
कौशिक जी महाराज ने घोषणा की कि वह अपने पैतृक गांव में गोशाला का निर्माण स्वयं करवाएंगे. बताया जा रहा है कि गोशाला निर्माण का भूमि पूजन हनुमान मंदिर सिद्धगुफा पर हुआ. इस गोशाला के निर्माण कार्य से ग्रामीणों में काफी खुशी है. सभी ने महाराज का अभिनंदन किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप