आगराः जिले में कोरोना का खौफ कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार को एक और महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या आठ हो गई है. कोरोना पॉजिटिव महिला और उसका पति इटली हनीमून मनाने गए थे. बेंगलुरु में पति कोरोना पॉजिटिव आया तो महिला अपने मायके आगरा कैंट क्षेत्र में आ गई.
गुरुवार को संदिग्ध महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा था. शुक्रवार दोपहर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो टीमें आगरा कैंट क्षेत्र को दौड़ पड़ी. फिर कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ ही आसपास के क्षेत्र में सर्वे और सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया.
बता दें कि,आगरा कैंट क्षेत्र निवासी एक रेलवे कर्मचारी ने अपनी बेटी की शादी करीब एक माह पहले की थी. दामाद बेंगलुरु में नौकरी करता है. रेलवे कर्मचारी की बेटी और दामाद अभी हाल में इटली से हनीमून मनाकर लौट कर आए हैं. बेंगलुरु में रेलवे कर्मचारी के दामाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इस पर उसकी बेटी आगरा आ गई. यहां पर गुरुवार को उसका सैंपल लिया गया था.
जिला मलेरिया रोग अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां पर सैनिटाइजर का काम कर रही हैं. लोगों के घरों का सर्वे किया जा रहा है. महिला के पूरे परिवार को 14 दिन तक आइसोलेट पर रखा जाएगा. घर को भी सैनिटाइज्ड किया जा रहा है. हमारी टीम में डोर टू डोर सर्वे कर रही है.