आगरा: जनपद के तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना निबोहरा क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया. दंपति के शोर करने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि बदमाशों का एक साथी भागने में सफल हो गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को भीड़ के गुस्से से बचाया.
जनपद आगरा के तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना निबोहरा क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपति से लूटपाट की. लूट की घटना के बाद दंपति ने आपबीती गांव वालों को सुनाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन अफरा-तफरी में उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया. ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों पकड़ कर खूब पिटाई की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के गुस्से से इन बदमाशों को बचाया.
दरअसल थाना निबोहरा के उटंगन नदी टोड़ा घाट के पास दंपति को दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट लिया गया. श्रीभगवान पुत्र भूरी सिंह निवासी टोड़ा थाना मंसुखपुरापुर पिनाहट अपनी पत्नी कुसुमा देवी के साथ ससुराल से अपने गांव मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी उटंगन नदी के पास पहले 3 अपाचे बाइक पर सवार लुटेरों द्वारा लात मारकर श्रीभगवान की बाइक को गिरा दिया और तमंचा लगाकर पत्नी से 6 तोले सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए गए. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर भागते हुए तीन बदमाशों में से दो बदमाशों को धर दबोचा.
ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों को थाना मंसुखपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निबोहरा संसार सिंह राठी मौके पर पहुंचे. संसार सिंह राठी ने बताया कि 2 बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ के आधार पर तीसरे बदमाश को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.