आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूखाताल के पास चंबल नहर साइकिल ट्रैक पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपति के साथ लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों ने दंपति से सोने के आभूषण लूट लिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार विजय सिंह निवासी गांव सवोरा थाना बसई अरेला सोमवार को दोपहर बाद बाइक से अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ गांव बाह के केंद्रपुरा गांव से अपने गांव वापस लौट रहा था. तभी चंबल नहर साइकिल ट्रैक पर थाना बसई अरेला के सूखाताल गांव के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने दंपति की बाइक को घेरकर उनपर तमंचा तान दिया. इसके बाद बदामाश दिनदहाड़े दंपति से सोने के लाखों रुपए के आभूषण जिनमें चूड़ी, बृजबाला, कुंडल, हाथ की अंगूठी, गले का पेंडल और चेन लूट कर तमंचा लहराते हुए भाग गए. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार
दंपति ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने पीड़ित युवक विजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.