आगरा : ताजनगरी में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. एक बार फिर 24 घंटे में संक्रमित के मामले में नया रिकाॅर्ड टूट गया. बुधवार को जिले में 242 नये संक्रमित मिले हैं. इससे जिले में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 1070 पहुुंच गया, जबकि बुधवार को एक संक्रमित की मौत भी हुई है. जिले में यह कोरोना संक्रमित की 183 वीं मौत है. जिला प्रशासन और चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों में रहें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.
सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को सुल्तानगंज निवासी 65 वर्षीय संक्रमित महिला रोगी की मौत हुई है. जिले में इस साल पहली बार 24 घंटे में 242 नये मरीज मिले हैं. इससे सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 1070 पहुंच गया है. जिले में 12041 पहुंच गया है. अब तक जिले में 10788 संक्रमित ठीक हो गए हैं. इससे पहले आगरा में मंगलवार को 197 संक्रमित मिले थे.
यहां पर मिले संक्रमित
आगरा के आजाद नगर, अलका पुरी प्रतापनगर, अर्जुन नगर खेरिया मोड़, अवधपुरी, आवास विकास कॉलोनी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फर खां, भाग्य ज्योति एन्क्लेव, भावना एस्टेट सिकंदरा, बोदला, ब्रज द्वारिका कॉलोनी, बुलंद सिटी फतेहाबाद रोड, दयालबाग, डिफेंस कॉलोनी, धांधुपुरा, धूलियागंज, दुर्गा नगर राजपुर चुंगी, एत्मादउददौला, गेंदालाल कॉलोनी शाहगंज सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 के नये संक्रमित मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की कमी
ताजनगरी में 785 बेड की व्यवस्था
ताजनगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को लेकर 1000 बेड करने का लक्ष्य रखा है. जिले में अभी 785 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें 400 बेड सरकारी और 385 बेड निजी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए मुफ्त उपचार की व्यवस्था है. इसके अलावा जो लोग पैसा खर्च कर उपचार कराना चाहते हैं, वे निजी कोविड अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं.
यह हैं निजी कोविड अस्पताल
अस्पताल का नाम | बेड की संख्या |
राम रघु हॉस्पिटल | 140 बेड |
प्रभा हॉस्पिटल | 60 बेड |
नयति हॉस्पिटल | 60 बेड |
रवि हॉस्पिटल | 45 बेड |
ब्लोसम हॉस्पिटल | 45 बेड |
पारस हॉस्पिटल | 35 बेड |
इसे भी पढ़ें- कोरोना के इलाज का इंजेक्शन यूपी में खत्म, लाने के लिए अहमदाबाद भेजा गया स्टेट प्लेन
इनमें मुफ्त उपचार
- एसएन मेडिकल कॉलेज में 220 बेड हैं. जल्द ही 100 बेड का वार्ड और बनेगा.
- जिला अस्पताल में अभी 78 बेड हैं. यहां नॉन कोविड मरीजों के लिए अलग वार्ड है.
- एफएच हॉस्पिटल में अभी 100 बेेड आरक्षित हैं. मगर, यहां 150 बेड और बढ़ाए जाएंगे.