आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार सुबह से देर रात 19 नए कोरोना संक्रमितों की संख्या से डरावने हालात हो गए हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार रात 327 हो गया. आगरा में छह कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. साथ ही लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या से आगरा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. क्योंकि, यहां पर तीन सब्जी बेचने वाले, दूधिया, केमिस्ट, मेडिकल स्टोर के हेल्पर्स के साथ एक चोर भी कोरोना संक्रमित मिला है. साथ ही कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेने वाला लैब टेक्नीशियन, एम्बुलेंस के चालक और टेक्नीशियन भी संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है.
बुधवार को 19 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट जारी की, जिसमें 19 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित 327 हो गए हैं, जिसमें जमातियों की संख्या 104 है. पारस हॉस्पिटल के संक्रमितों की संख्या 90 है. तीसरे स्थान पर फतेहपुर सीकरी के 24 संक्रमित हैं. साथ ही चौथे नंबर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 26 संक्रमित हैं.
आगरा कमिश्नर ने लिया शहर के हालात का जायजा
आगरा कमिश्नर अनिल कुमार बुधवार को जिले की सड़कों पर निकले और हालात का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने लोगों से बातचीत की. कमिश्नर अनिल कुमार ने नगर निगम के लोहामंडी में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर और होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में बने क्वॉरटाइ सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही की सुविधाएं देखीं और इन क्वॉरंटाइन सेंटर को सैनिटाइज कराने के साथ ही यहां सैनिटाइजर की भी व्यवस्था भी करवाई.
समझें आगरा के आंकड़े:
(1) 327 कोरोना संक्रमित मिले आगरा में.
(2) 104 कोरोना संक्रमित जमाती हुए.
(3) 90 कोरोना संक्रमित हुए पारस हॉस्पिटल के.
(4) 35 कोरोना संक्रमित फतेहपुर सीकरी के.
(5) 4366 सैंपल लिए गए अब तक जांच के लिए.
(6) 299 रेपिड किट टेस्ट हुए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1449, अब तक 21 की मौत