आगरा: जिले में अस्थाई जेल से कोरोना पॉजिटिव अपराधी भाग गया. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही एसपी ग्रामीण द्वारा पकड़े गए जुआरियों में से एक के पॉजिटिव होने से 40 पुलिसकर्मियों को तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है.
अस्थाई जेल की दीवार फांद कर भागा कोरोना संक्रमित अपराधी
आगरा के थाना हरीपर्वत अंतर्गत एमडी जैन इंटर कालेज और क्वीन विक्टोरिया कॉलेज को कोरोना के चलते अस्थाई जेल बनाया गया है. गिरफ्तारी के बाद कोविड जांच के बीच अपराधी पहले यहीं रखे जाते हैं. आगरा के थाना खंदौली के नन्दलाल पुर निवासी रवि कुमार मोबाइल चोरी में बंद हुआ था. उसे 24 जुलाई को अस्थाई जेल क्वीन विक्टोरिया भेजा गया था. यहां कोविड जांच में वो पाॅजिटिव पाया गया था. इसके बाद से उसे अलग कमरे में रखा गया था. सुबह शौच के समय वो दीवार फांद कर भाग गया. इसके बाद देर शाम उसके खिलाफ जेलर केपी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
एसपी समेत 40 पुलिसकर्मी क्वारंटीन
एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने अछनेरा थाने के राधिका रिजॉर्ट में छापा मारकर बीस जुआरियों को नौ लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. कोविड जांच में एक आरोपी पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद अब एसपी ग्रामीण रवि कुमार, सीओ वीएस वीर कुमार समेत 40 पुलिस कर्मियों को तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है.