आगरा: ताजनगरी में शनिवार को कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला. वहीं स्वास्थ्य विभाग को तीन और सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है. कोरोना का नया मामला सामने आने से लखनऊ से प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद शनिवार देर शाम आगरा पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण किया. आगरा जिला अस्पताल में 30 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. शनिवार देर शाम तक 24 सैंपल लेकर लखनऊ भेजे गए. बता दें कि आगरा में इटली से घूमकर लौटे शूज कारोबारी के परिवार के पांच सदस्यों को 2 मार्च कोरोना पॉजिटिव का मामला देखने को मिला था. दोनों परिवार दिल्ली के एक रिश्तेदार के साथ इटली घूमने गए थे. वे इटली से ही कोरोना संक्रमित होकर वापस लौटे. दिल्ली में जब रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई तो दोनों शूज कारोबारी भाई अपने परिवार के साथ जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार दिल्ली में चल रहा है. वहीं, बीते शनिवार को शूज कारोबारी परिवार के संपर्क में आने से एक और व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें:- गुरुकुल-मदरसे में साथ छापा मारें, पता चल जाएगा कि कहां टूट रहा कानून : रामदेव
समीक्षा बैठक के बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जो कोरोना पॉजिटिव हैं, उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है. घर-घर सर्वे कराया जा रहा है. तमाम कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. इसमें सावधानी बरतनी चाहिए. यह बीमारी मच्छर के काटने से नहीं फैलती है. यह हवा के माध्यम से भी नहीं फैलती है. यह बीमारी हम जो खांसते और छींकते हैं. उसमें जो droplet निकलते हैं, उससे फैलती है. प्रभावित व्यक्ति से थोड़ी दूरी बनाए रखें और अपने हाथ बार-बार धोते रहें तो ट्रांसमिशन ब्रेक हो सकता है. जो लोग स्वस्थ हैं. उन्हें किसी प्रकार के मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. मास्क उन लोगों के लिए जरूरी है, जो संक्रमित हैं या उनके टच में रहते हैं. जो स्वस्थ व्यक्ति हैं. उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.
एक मार्च को आगरा में 6 लोगों के सैंपल लिए गए थे. सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी. दो मार्च को 13 लोगों के सैंपल लिए गए थे. पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव थी और आठ की निगेटिव. तीन मार्च को 25 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव थी. चार मार्च को 28 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव थी. पांच को 16 सैंपल निगेटिव थे. छह मार्च को 40 सैंपल लिए गए. 36 निगेटिव थे. एक पॉजिटिव और बाकी की रिपोर्ट नहीं आई. सात मार्च को 24 सैंपल लिए गए, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.