ETV Bharat / state

ताज महल घूमने के बाद गायब हुआ कोरोना संक्रमित अर्जेटीना का नागरिक, मोबाइल बंद मिलने पर हड़कंप - कोरोना संक्रमित अर्जेंटीना सैलानी ने घूमा ताजमहल

आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे विदेशी नागरिक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर हड़कंप मच गया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
कोरोना संक्रमित अर्जेंटीना के सैलानी ने घूमा ताज महल, ट्रेसिंग में मोबाइल बंद मिलने पर हड़कंप
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:51 PM IST

आगराः अर्जेंटीना से आया कोरोना पॉजिटिव पर्यटक (Corona infected Argentine tourist visited Taj) ताजमहल घूमने के बाद गायब हो गया. पर्यटक के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. विभाग ने जब पर्यटक से संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब पर्यटक के मोबाइल नंबर, नाम और एड्रेस के आधार पर अर्जेंटीना दूतावास से संपर्क कर रहा है ताकि पर्यटक (tourist) ट्रेस किया जा सके और उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके. इससे पहले आगरा में 25 दिसंबर को चीन के सीसी शहर से लौटा एग्जीक्यूटिव कोरोना संक्रमित मिला था. हालांकि उसके संपर्क में आए परिजनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


बता दें कि हर दिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मोहब्ब्त की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंच रहे हैं. बीते चार दिन की बात करें तो सवा लाख से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. केंद्र सरकार के अलर्ट के चलते आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों के साथ ही आगरा कैंट स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य जगह पर कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है. ताजमहल,आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में हर विदेशी और संदिग्ध देशी पर्यटक की स्क्रीनिंग की जा रही है.

इस बारे में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 26 दिसम्बर को ताजमहल देखने के लिए अर्जेंटीना के पर्यटक ने पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया था. पर्यटक ताजमहल भ्रमण करके आगरा से चला गया. 28 दिसंबर को जब अर्जेंटीना के पर्यटक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उससे संपर्क करने का प्रयास किया. उसका फोन स्विच ऑफ है. जिला प्रशासन और एलआईयू की मदद से अर्जेंटीना के कोरोना पॉजिटिव पर्यटक की तलाश की जा रही है. इस बारे में अर्जेंटीना की एंबेसी से संपर्क किया है. पता लगाया जा रहा है कि कब पर्यटक भारत और आगरा आया था.


ये भी पढ़ेंः रिमांड पूरी होने पर ईडी ने मुख्तार अंसारी को किया कोर्ट में पेश, भेजा गया बांदा जेल

आगराः अर्जेंटीना से आया कोरोना पॉजिटिव पर्यटक (Corona infected Argentine tourist visited Taj) ताजमहल घूमने के बाद गायब हो गया. पर्यटक के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. विभाग ने जब पर्यटक से संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब पर्यटक के मोबाइल नंबर, नाम और एड्रेस के आधार पर अर्जेंटीना दूतावास से संपर्क कर रहा है ताकि पर्यटक (tourist) ट्रेस किया जा सके और उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके. इससे पहले आगरा में 25 दिसंबर को चीन के सीसी शहर से लौटा एग्जीक्यूटिव कोरोना संक्रमित मिला था. हालांकि उसके संपर्क में आए परिजनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


बता दें कि हर दिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मोहब्ब्त की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंच रहे हैं. बीते चार दिन की बात करें तो सवा लाख से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. केंद्र सरकार के अलर्ट के चलते आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों के साथ ही आगरा कैंट स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य जगह पर कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है. ताजमहल,आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में हर विदेशी और संदिग्ध देशी पर्यटक की स्क्रीनिंग की जा रही है.

इस बारे में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 26 दिसम्बर को ताजमहल देखने के लिए अर्जेंटीना के पर्यटक ने पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया था. पर्यटक ताजमहल भ्रमण करके आगरा से चला गया. 28 दिसंबर को जब अर्जेंटीना के पर्यटक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उससे संपर्क करने का प्रयास किया. उसका फोन स्विच ऑफ है. जिला प्रशासन और एलआईयू की मदद से अर्जेंटीना के कोरोना पॉजिटिव पर्यटक की तलाश की जा रही है. इस बारे में अर्जेंटीना की एंबेसी से संपर्क किया है. पता लगाया जा रहा है कि कब पर्यटक भारत और आगरा आया था.


ये भी पढ़ेंः रिमांड पूरी होने पर ईडी ने मुख्तार अंसारी को किया कोर्ट में पेश, भेजा गया बांदा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.