आगरा: ताजनगरी में लगातार कोरोना अपनी रफ्तार बढा रहा है. बीते तीन दिनों में यहां लगभग प्रतिदिन 200 नए मरीज मिल रहे हैं.इतना ही नहीं सरकारी महकमो में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आगरा विकास प्राधिकरण के 6 से अधिक कर्मचारी कोरोना की चपेट में है. जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग के अधिकारी सहित उनके परिजन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
विभाग में फैला कोरोना
आगरा विकास प्राधिकरण में कोरोना फैलने से कर्मचारी चिंता में है. विभाग की ओर से मंगलवार को कर्मचारियों के लिए कोरोना जांच शिविर लगवाया गया. इस शिविर में विभाग के 140 से अधिक कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट करवाया. सभी के सैंपल स्टोर किये गए हैं. अगले 24 घण्टे में सभी जांच रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी.
बिना पीपीई किट के कर रहे जांच
विभाग में लगाये गए कोरोना जांच शिविर में जांच करने आये स्वास्थ विभाग के कर्मचारी बिना पीपीई किट के जांच करते नजर आये.
इसे भी पढ़ें- कोरोना नियमों की उड़ी रहीं धज्जियां, बसों में बैठ रहीं 70 तक सवारियां
शुरू हुआ सेनेटाइजेशन का कार्य
फिलहाल आगरा विकास प्राधिकरण में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है. बाहर से आने वाले लोगों की लगातार थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. बिना मास्क लगाए विभाग में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सभी कर्मचारियों को मास्क ओर सेनेटाइजर प्रयोग करने के आदेश दे दिए गए हैं. जिससे विभाग में फैलते कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके.