आगराः आगरा के शाहगंज थाना के एक मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटवाने का ठेका लेने के आरोपित सिपाही को डीसीपी सिटी ने निलंबित कर दिया है. आरोपी सिपाही शाहगंज थाने का कारखास था. उसके सोशल मीडिया पर दो ऑडियो वायरल हुए तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी जबकि, पहले से सिपाही लाइन हाजिर चल रहा था फिर, भी शाहगंज थाना में कारखास बना हुआ था. अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.
बता दें कि शाहगंज थाना क्षेत्र में सितंबर-2023 में अधिवक्ता सहित दो लोगों पर हमला हुआ था. इसका मुकदमा जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में लिखा गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेज दिए. इस मामले में आरोपी अमित कुमार फरार था. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दो ऑडियो वायरल हुए जो वांछित अमित कुमार और शाहगंज थाने में तैनात रहे सिपाही श्रीकांत शर्मा की बीच बातचीत के बताए जा रहे हैं. ऑडियो में जूस की दुकान पर रुपये देने और आधार कार्ड भेजने पर मुकदमे की धारा हटवाने की सौदेबाजी की बात सामने आई थी. पीड़ित के अधिकारियों के समक्ष पेश होने से संबंधित थी.
सिपाही और वांछित आरोपी का ऑडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. इस पर एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने ऑडियो और सिपाही की जांच करके गोपनीय रिपोर्ट डीसीपी सिटी सूरज कुमार को पेश की. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सिपाही श्रीकांत को निलंबित कर दिया.
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी सिपाही श्रीकांत शर्मा शाहगंज थाने का कारखास था. सितंबर में उसकी गोपनीय शिकायत मिली थी. इस पर उसे लाइन हाजिर किया था फिर, भी उसने लाइन में आमद नहीं कराई. वह थाने में ही था. वायरल ऑडियो अक्तूबर-2023 का है जिस पर इंस्पेक्टर शाहगंज ने सिपाही की रवानगी लाइन में कर दी थी.
आगरा से लखनऊ तक चर्चे
बता दें कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट के कारखासों के चर्चे आगरा से लखनऊ तक हैं. जो थानों से लाइन हाजिर किए गए कारखास हैं. पिछले दिनों ताजगंज थाने के बड़े जहाज का मामला लखनऊ तक पहुंचा था. उसकी भी तैनाती पुलिस लाइन में है. मगर, मन ताजगंज क्षेत्र में ही लगता है. ऐसा ही मामला सिकंदरा थाना के कारखास का भी है.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: सीवरेज के बैक्टीरिया से दूर होगा मोटापा, बीएचयू में हो रहा शोध
ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, तीन पर मुकदमा