आगरा: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को आगरा पहुंचे. इश दौरान उन्होंने बलिया गोलीकांड को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में सरकार हर मोर्चे पर फेल है. प्रदेश में बेटियों के साथ अपराध बढ़े हैं, सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में हत्या हो रही है. यूपी में अपराधी व अफसर मस्त और जनता त्रस्त है. इस दौरान यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस यूपी में सातों विधानसभा सीटें जीतने जा रही है.
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी बनाएगी सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस लगातार जनता, किसानों और बेरोजगारों के मुद्दों को लेकर आवाज उठा रही है. पार्टी संगठन को मजबूत बनाकर 2022 में यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगी.
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हो रही हत्याएं
इस दौरान योगी सरकार पर हमला बोलेते हुए उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है. प्रदेश में बेटियों के साथ अपराध बढ़े हैं, सूबे में सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में हत्या हो रही है. यूपी में अपराधी और अफसर मस्त लेकिन जनता त्रस्त है.