ETV Bharat / state

कृषि मेले में बोले किसान, नहीं आई सम्मान निधि की किस्त - कृषि मेले में आए विधायक महेश कुमार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कृषि मेले और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें विधायक महेश कुमार ने किसानों को सम्मानित किया.

प्रदर्शनियों पर जानकारी लेते विधायक महेश कुमार गोयल साथ
प्रदर्शनियों पर जानकारी लेते विधायक महेश कुमार गोयल साथ
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:43 AM IST

आगराः जिले में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से कृषि मेले और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें करीब एक दर्जन विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को आय बढ़ाने के तरीके और उसमें मदद देने की बात समझाई. इस कृषि मेले में विधायक महेश कुमार ने किसानों को सम्मानित भी किया. इस दौरान तीन दर्जन किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आने की शिकायत की.

प्रदर्शनी में समझाए तरीके
प्रदर्शनी का आयोजन जनपद के खेरागढ़ विकास खंड परिसर में किया गया. इसमें करीब एक दर्जन विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को आय बढ़ाने में मदद देने की बात समझाई. कृषि मेले में पशुपालन विभाग, वनविभाग, सहकारिता विभाग, बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, यूपी नेडा आदि की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई. मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

लाभकारी योजनाएं
मेले में विधायक महेश कुमार ने कहा कि किसानों के लाभ और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. कृषि विभाग किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अब किसानों को बिचौलियों और साहूकारों के चुंगल से छुटकारा मिल चुका है. मेले में कृषि विशेषज्ञों ने खेती की उन्नत फसल के गुर बताए. किसानों को कृषि यंत्रों पर छूट और सोलर पंप की जानकारी भी दी गई. वहीं, गोष्ठी में तीन दर्जन किसानों ने किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आने की बात कृषि विभाग के अधिकारियों को बताईं. इस पर संज्ञान लेते हुए किसानों से उनका विवरण सूची के देने की बात कही. वहीं, कृषि विभाग ने अच्छी खेती करने वाले आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ओमकार सिंह, मनीष चौधरी, सतेन्द्र शर्मा, उमा सक्सेना, उमाशंकर चाहर, सुरेश चाहर, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे. मेले का संचालन राजेश पाराशर पशु पालन विशेषज्ञ ने किया.

आगराः जिले में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से कृषि मेले और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें करीब एक दर्जन विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को आय बढ़ाने के तरीके और उसमें मदद देने की बात समझाई. इस कृषि मेले में विधायक महेश कुमार ने किसानों को सम्मानित भी किया. इस दौरान तीन दर्जन किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आने की शिकायत की.

प्रदर्शनी में समझाए तरीके
प्रदर्शनी का आयोजन जनपद के खेरागढ़ विकास खंड परिसर में किया गया. इसमें करीब एक दर्जन विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को आय बढ़ाने में मदद देने की बात समझाई. कृषि मेले में पशुपालन विभाग, वनविभाग, सहकारिता विभाग, बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, यूपी नेडा आदि की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई. मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

लाभकारी योजनाएं
मेले में विधायक महेश कुमार ने कहा कि किसानों के लाभ और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. कृषि विभाग किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अब किसानों को बिचौलियों और साहूकारों के चुंगल से छुटकारा मिल चुका है. मेले में कृषि विशेषज्ञों ने खेती की उन्नत फसल के गुर बताए. किसानों को कृषि यंत्रों पर छूट और सोलर पंप की जानकारी भी दी गई. वहीं, गोष्ठी में तीन दर्जन किसानों ने किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आने की बात कृषि विभाग के अधिकारियों को बताईं. इस पर संज्ञान लेते हुए किसानों से उनका विवरण सूची के देने की बात कही. वहीं, कृषि विभाग ने अच्छी खेती करने वाले आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ओमकार सिंह, मनीष चौधरी, सतेन्द्र शर्मा, उमा सक्सेना, उमाशंकर चाहर, सुरेश चाहर, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे. मेले का संचालन राजेश पाराशर पशु पालन विशेषज्ञ ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.