ETV Bharat / state

आगरा : सेल्फी प्वाइंट पर लेजर शो के जरिए दिखाई गई 'रामकथा'

आगरा में फतेहाबाद रोड पर स्थित सेल्फी प्वाइंट मंगलवार शाम को लेजर शो की रंगीन रोशनी से नहा गया. पहली बार सेल्फी प्वाइंट पर एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) ने पर्यटन को बढ़ावा देने और नाइट कल्चर को प्रोत्साहन देने के लिए लेजर शो शुरू किया, जिसमें रामकथा और आगरा का इतिहास लेजर शो के जरिए दिखाया गया.

फतेहाबाद रोड पर स्थित सेल्फी प्वाइंट
फतेहाबाद रोड पर स्थित सेल्फी प्वाइंट
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:16 AM IST

आगरा : संगमरमरी हुस्न की अदभुत इमारत विश्वप्रशिद्ध ताजमहल की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए फतेहाबाद रोड स्थित आगरा सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई है. मंगलवार को सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड साउंड शो का पर्यटकों के समक्ष प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. फतेहाबाद रोड स्थित पार्क में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए "आई लव आगरा" सेल्फी पॉइंट पर अब पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ ले सकेंगे. इस शो में भारत के धार्मिक और ऐतिहासिक घटनाओं का लेजर शो के माध्यम से मंचन किया जाएगा, जिससे आगरा के नाईट कल्चर को पंख लग सके.

लाइट एंड साउंड शो के पहले दिन लेजर लाइट के माध्यम से रामायण और बॉर्डर पर तैनात सुरवीर जवानों की जीवन शैली और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला गया. इस शो को देख कर पर्यटक काफी खुश नजर आए. वहीं नौजवानों ने सेल्फी पॉइंट पर जम कर सेल्फी ली. आगरा के पूर्व कमिश्नर अनिल कुमार ने एडीए को सेल्फी पॉइंट को अत्यधिक आधुनिक बनाने का सुझाव दिया था, जिसके चलते आगरा सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड लेजर शो का संचालन एडीए की महत्वपूर्ण योजना थी.

इसे भी पढ़ें- ताज संग 'सेल्फी' और 'फोटो' दिलाएगा इनाम...जानें पूरा मामला

एडीए उपाध्यक्ष राजेन्द्र पेसिया ने बताया कि "आई लव आगरा" सेल्फी पॉइंट पर्यटकों में खाशा लोकप्रिय है. वही ताजनगरी के निवासी भी सेल्फी पॉइंट के माध्यम से आगरा के प्रति अपने प्रेम को सेल्फी के माध्यम से इंटरनेट पर साझा कर सकते हैं. अब पर्यटकों को नाईट में सेल्फी पॉइंट पर हर रोज लाइट एंड साउंड कार्यक्रम के माध्यम से भारत की पौराणिक कथाएं और देश का गौरान्वित इतिहास देखने को मिलेगा. पर्यटक इस कार्यक्रम को देखने के लिए ताजनगरी में रात्रि प्रवास भी करेंगे, जिससे आगरा के पर्यटन को पंख लगने की संभावना नजर आ रही है.

आगरा : संगमरमरी हुस्न की अदभुत इमारत विश्वप्रशिद्ध ताजमहल की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए फतेहाबाद रोड स्थित आगरा सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई है. मंगलवार को सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड साउंड शो का पर्यटकों के समक्ष प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. फतेहाबाद रोड स्थित पार्क में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए "आई लव आगरा" सेल्फी पॉइंट पर अब पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ ले सकेंगे. इस शो में भारत के धार्मिक और ऐतिहासिक घटनाओं का लेजर शो के माध्यम से मंचन किया जाएगा, जिससे आगरा के नाईट कल्चर को पंख लग सके.

लाइट एंड साउंड शो के पहले दिन लेजर लाइट के माध्यम से रामायण और बॉर्डर पर तैनात सुरवीर जवानों की जीवन शैली और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला गया. इस शो को देख कर पर्यटक काफी खुश नजर आए. वहीं नौजवानों ने सेल्फी पॉइंट पर जम कर सेल्फी ली. आगरा के पूर्व कमिश्नर अनिल कुमार ने एडीए को सेल्फी पॉइंट को अत्यधिक आधुनिक बनाने का सुझाव दिया था, जिसके चलते आगरा सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड लेजर शो का संचालन एडीए की महत्वपूर्ण योजना थी.

इसे भी पढ़ें- ताज संग 'सेल्फी' और 'फोटो' दिलाएगा इनाम...जानें पूरा मामला

एडीए उपाध्यक्ष राजेन्द्र पेसिया ने बताया कि "आई लव आगरा" सेल्फी पॉइंट पर्यटकों में खाशा लोकप्रिय है. वही ताजनगरी के निवासी भी सेल्फी पॉइंट के माध्यम से आगरा के प्रति अपने प्रेम को सेल्फी के माध्यम से इंटरनेट पर साझा कर सकते हैं. अब पर्यटकों को नाईट में सेल्फी पॉइंट पर हर रोज लाइट एंड साउंड कार्यक्रम के माध्यम से भारत की पौराणिक कथाएं और देश का गौरान्वित इतिहास देखने को मिलेगा. पर्यटक इस कार्यक्रम को देखने के लिए ताजनगरी में रात्रि प्रवास भी करेंगे, जिससे आगरा के पर्यटन को पंख लगने की संभावना नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.