ETV Bharat / state

आगरा: एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर, मचा हड़कंप - आगरा में एत्मादपुर में समाधान दिवस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर कमिश्नर ने दौरा किया. कमिश्नर ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

समाधान दिवस मे पहुंचे कमिश्नर
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 9:27 PM IST

आगरा: एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एन.जी. रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में जन समस्याएं सुनी जा रही थी. तभी करीब 12 बजे अचानक डीआईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार तहसील दिवस में पहुंच गए. इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायतें लेखपालों और रजिस्टार की थीं. कुल 167 शिकायतें आईं, लेकिन केवल चार शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका.

समाधान दिवस मे पहुंचे कमिश्नर

क्या है पूरा मामला-

  • एत्मादपुर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे डीआईजी और कमिश्नर.
  • समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों में डीआईजी कमिश्नर को देख मचा हड़कंप.
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को दिए समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश.
  • लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार कर की जाएगी कार्रवाई.
  • एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने किया क्षेत्रधिकारी के बदहाल आवास का निरीक्षण.
  • 167 में से चार शिकायतों का हो सका मौके पर निस्तारण.

आगरा: एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एन.जी. रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में जन समस्याएं सुनी जा रही थी. तभी करीब 12 बजे अचानक डीआईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार तहसील दिवस में पहुंच गए. इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायतें लेखपालों और रजिस्टार की थीं. कुल 167 शिकायतें आईं, लेकिन केवल चार शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका.

समाधान दिवस मे पहुंचे कमिश्नर

क्या है पूरा मामला-

  • एत्मादपुर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे डीआईजी और कमिश्नर.
  • समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों में डीआईजी कमिश्नर को देख मचा हड़कंप.
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को दिए समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश.
  • लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार कर की जाएगी कार्रवाई.
  • एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने किया क्षेत्रधिकारी के बदहाल आवास का निरीक्षण.
  • 167 में से चार शिकायतों का हो सका मौके पर निस्तारण.
Intro:आगरा। एत्मादपुर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे डीआईजी और कमिश्नर।
समाधान दिवस में। उपस्तिथि अधिकारियो में डीआईजी कमिश्नर को देख मचा हड़कंप।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को दिए समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश,
लापरवाह अधिकारियो की सूची तैयार कर की जाएगी कारवाई। कमिश्नर।
डेढ़ घंटे संपूर्ण समाधान दिवस में रुके डीआईजी और कमिश्नर।
एसएसपी आगरा ने किया क्षेत्रधिकारी के बदहाल आवास का निरीक्षण।
167 में से चार शिकायत का हो सका मौके पर निस्तारण।

Body:क्या है पूरा मामला।
आगरा- एत्मादपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम आगरा एन जी रवि कुमार, और पुलिस कप्तान बबलू कुमार के नेतृत्व में जनसमस्यायें सुनी जा रही थी तभी करीब बारह बजे अचानक डीआईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार तहसील दिवस मे पहुंच गए इन्हें देख तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथपैर फूल गये
कमिश्नर के पहुचते ही बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश कुमार त्यागी के नेतृत्व में एत्मादपुर तहसील के सभी वकील एसडीएम एत्मादपुर अम्बरीश कुमार बिंद और लेखपालों की शिकायत करने पहुंचे
वकीलों ने जिलाधिकारी आगरा को बताया कि तहसील के लेखपाल ठियाबंदी और कुराबंदी को सालों से लटकाये हैं इसकी शिकायत एसडीएम से करते है तो एसडीएम जानबूझकर लेखपालों को सक्त निर्देश नहीं देते है इसलिए सुविधा शुल्क लेने कुछ वावजूद काम नहीं करते हैं.

इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायते लेखपालों और रजिस्टार की थीं, कुल 167 शिकायतें आयी लेकिन केवल चार का ही शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका तहसील दिवस के समापन के दौरान आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार सीओ आवास का निरीक्षण करने पहुंचे जो खस्ताहाल मे पडा हुआ था.Conclusion:बाइट। अनिल कुमार कमिश्नर आगरा।
बाइट। जे रीवा सीडीओ आगरा।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.