आगरा: जनपद के थाना जगनेर क्षेत्र में शुक्रवार को कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर अध्यापकों और विद्यार्थियों को लेकर आगरा जा रहा कॉलेज का वाहन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया. वाहन के पलटने से अध्यापकों और विद्यार्थियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों की सहायता से बचाव व राहत कार्य शुरू किया. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से आगरा भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे के थाना जगनेर क्षेत्र में कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर सरेंधी बांध की है. जगनेर के निजी डिग्री महाविद्यालय का वाहन स्टाफ और विद्यार्थियों को लेकर आगरा जा रहा था. अचानक वाहन के आगे एक बाइक आ गई. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कॉलेज का वाहन अनियंत्रित हो गया. वाहन सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया.
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी पर एसआई जगनेर अमित अशोक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से अध्यापकों और बच्चों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि हादसे में महाविद्यालय के प्रिंसिपल सतीश त्यागी, अध्यापिका दीपिका और चालक हरेंद्र कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, अध्यापक मोहम्मद इरफान समेत अन्य के हल्की चोटें आईं हैं. विद्यार्थियों और अन्य अध्यापकों को दूसरे वाहन से भेजा गया.
जानकारी के अनुसार महाविद्यालय का स्टाफ आगरा से अप डाउन करता है. स्टाफ को समय से लाने व ले जाने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने वाहन का इंतजाम कर रखा है. महाविद्यालय की छुट्टी होने पर वाहन स्टाफ को लेकर आगरा जा रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ेंः News of UP : सरकार के झूठ जनता तक ले जाएगी सपा, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये आरोप