आगरा: ताजनगरी में 51 हजार परिवार और 45 हजार वाहन स्वामियों पर पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ने से महंगाई की मार पड़ी है. शनिवार सुबह 6 बजे से सीएनजी पर तीन रुपये और पीएनजी पर दो रुपये बढ़ गए. 22 दिन बाद सीएनजी और पीएनजी की दर में इजाफा होने से अब खाना पकाना और घूमना महंगा हो गया है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसी बीच सीएनजी और पीएनजी भी महंगी हो गई है.
वहीं, आगरा में ग्रीन गैस लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर विनय भारद्वाज ने बताया कि सीएनजी पर तीन रुपये और पीएनजी पर दो रुपये बढ़े हैं. नई बढ़ी कीमत शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई. अब सीएनजी की कीतम 86.53 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके साथ ही पीएनजी स्लैब एक में दो रुपये बढ़ने से इसकी कीमत 47 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) हो गई है. साथ ही व्यवसायिक पीएनजी की दर 65 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) हो गई है.
22 दिन में यूं बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम: बता दें कि 30 मार्च, 2022 को सीएनजी की कीमत 72.50 रुपये किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 38.50 एससीएम थी. इसके बाद 31 मार्च को सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े थे. 22 दिन में सीएनजी पर 14.03 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी पर 8.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर दाम बढ़े हैं. इससे शहर के सीएनजी से संचालित 45 हजार वाहन स्वामी और 51 हजार पीएनजी उपभोक्ता की जेब पर भार बढ़ गया है.
यूं बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम
गैस | 22 अप्रैल | 31 मार्च | 30 मार्च |
सीएनजी | 86.53 रुपये | 85.53 रुपये | 72.50 रुपये |
पीएनजी स्लैब-एक | 47.00 रुपये | 45.00 रुपये | 38.50 रुपये |
पीएनजी स्लैब-दो | 53.13 रुपये | 53.13 रुपये | 45.09 रुपये |
व्यावसायिक पीएनजी | 65 रुपये | 61.00 रुपये | 57.00 रुपये |
एक नजर आंकड़ों पर...
- 45 हजार वाहन शहर में सीएनजी से संचालित होते हैं.
- 24 सीएनजी पंप स्टेशन आगरा जिले में स्थित हैं.
- एक लाख किलोग्राम सीएनजी की शहर में प्रतिदिन खपत.
- डेढ लाख किलोग्राम सीएनजी की क्षमता पंच स्टेशनों पर.
- 51 हजार परिवार पीएनजी से पकाते हैं खाना.
- 2093481 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पीएनजी की प्रतिदिन खपत.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप