आगराः जिले के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वत्स औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सीएमओ ने शौचालय, महिला वार्ड आदि जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां व्याप्त गंदगी और बदइंतजामी देख भड़क गए और अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा.
सीएमओ ने वहां मौजूद अधिकारियों को साफ-सफाई के इंतजाम करने के निर्देश दिए. शौचालय सहित महिला वार्ड में दिन में तीन बार सफाई करने के आदेश दिए. उसके बाद उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया. इस दौरान 10 से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
अनुपस्थित कर्मचारियों में डॉ. मनीष गुप्ता, भावना सिंह डीआरए, ममता भदौरिया नर्स, देवेन्द्र शर्मा लिपिक, बार्ड वॉय सतीश दिवाकर, दिनेश कुमार, राहुल पाठक, पूजा लोधी, मनीष पाठक, मधू, याशीन खान के हस्ताक्षर रजिस्टर में नहीं पाये गए. सभी कर्मचारियों से सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहाबाद का निरीक्षण किया गया है. 11 कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए हैं. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. 48 घंटों के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 डिलीवरी की गई है. इसमें सिर्फ 2 ही डिलीवरी की प्रसूता भर्ती हैं. इस संदर्भ में स्टाफ नर्स का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं. साफ-सफाई के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
डॉ. मुकेश वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी