आगरा: CAA और NRC की आड़ में देश विरोधी नारेबाजी करने वालों पर सीएम योगी कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं. ताजनगरी में रैली के दौरान सीएम योगी ने विरोधियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब उपद्रवी खुद कुछ नहीं कर पाए तो महिलाओं और बच्चियों को आगे करके सीएए का विरोध करा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि पीएफआई (पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के इशारे पर आग लगाने वाले अब बच्चियों और महिलाओं को ढाल बना रहे हैं.
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए देशवासियों के हित में है. भाजपा की सरकार राष्ट्रहित की बात करती है. गरीब को मकान दिलाने, शौचालय, 5 लाख की आयुष्मान योजना, शिक्षा की बात करती है, लेकिन विपक्ष के लोग उपद्रवियों के पैर छूते हैं. लोकतंत्र की आड़ में आगजनी करवाते हैं, लेकिन हमारी सरकार में पहली बार ऐसा हुआ है, जो विपक्ष की तरह उपद्रवियों के पैर नहीं छूते, बल्कि उन्हीं से आगजनी की भरपाई करवाते हैं.
महिलाओं के विराध पर बोले सीएम
लखनऊ के घंटाघर पर महिलाओं द्वारा एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों पर सीएम योगी ने कहा कि यह लोग खुद तो दुबक गए. अब अपनी महिलाओं और बच्चों को आगे कर एनआरसी और सीएए का विरोध करवा रहे हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी ने एलान किया कि देश विरोधी नारेबाजी करने पर अब देशद्रोह की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: रैली के दौरान गिरा आम्बेडकर द्वार, दारोगा समेत कई जख्मी