आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का आगरा एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने स्वागत किया. स्वागत समारोह में ट्रंप और मेलानिया को भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं ताजमहल का दीदार कर आगरा एयरपोर्ट पहुंचे ट्रंप और मेलानिया के साथ आए डेलिगेशन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने विदाई दी. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ट्रंप और मेलानिया को तोहफे में ताजमहल के साथ खिंचवाई गई उनकी फोटो भेंट की.
आगरा एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी सोमवार दोपहर 3:00 बजे ट्रंप और मेलानिया का स्वागत करने के लिए विशेष राजकीय विमान से आगरा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे. अहमदाबाद से आगरा विशेष विमान से आए ट्रंप, मेलानिया और उनके साथ आए डेलिगेशन का स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें ट्रंप और मेलानिया की ताजमहल विजिट यादगार बनाने के निर्देश दिए.
डोनाल्ड ट्रंप को स्मृति चिन्ह किया भेंट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया और उनके साथ आया डेलिगेशन ताजमहल के दीदार के बाद एयर फोर्स स्टेशन पहुंचा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनको विदाई दी.
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरफोर्स स्टेशन आगरा पर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
इसे भी पढ़ें:- ट्रंप यात्रा : आज होगी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत, ये है उनका कार्यक्रम