ETV Bharat / state

नगर निगम ने बनाई योजना, अब कूड़ा मुक्त बनेगी ताजनगरी - Additional Municipal Commissioner Surendra Singh

आगरा में सुबह 5:30 बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मानसून से पहले नगर निगम ने शहर के 32 बड़े नाले और 400 छोटे नालों की सफाई का काम भी तेज कर दिया गया है.

etv bharat
कूड़ा मुक्त बनेगी ताजनगरी
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:28 PM IST

आगरा : ताजनगरी को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए आगरा नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है. ताजनगरी में अब सुबह 5:30 बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इससे साथ ही मानसून से पहले नगर निगम ने शहर के 32 बड़े नाले और 400 छोटे नालों की सफाई का काम भी तेज कर दिया है ताकि शहर के नालों में जलभराव न हो.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार आगरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम चल रहा है. इसके तहत योगी सरकार ने भी दिशा-निर्देश दिए हैं जिसके बाद नगर निगम अधिकारी अब सरकार के निर्देशों का पालन करने में जुट गई है. इसी कड़ी में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ये सुबह 5:30 बजे से चलता है. इस सफाई अभियान में यदि सफाई कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं तो मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरेगी. इसीलिए ताजनगरी में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

वहीं, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मानसून से पहले शहर के सभी नालों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है. इस सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए शहर को चार जोन बांटा है. हर जोन में छोटी गाड़ियों के साथ जेसीबी मशीन से नालों की साफ सफाई का काम चल रहा है. नालों से निकलने वाली सिल्ट को अगले दिन उठाने का काम होता है. शहर में यदि कहीं भी नालों की सफाई के बाद सिल्ट नहीं उठती है. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से सीधे जन्म शिकायत करें. उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : ताजनगरी को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए आगरा नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है. ताजनगरी में अब सुबह 5:30 बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इससे साथ ही मानसून से पहले नगर निगम ने शहर के 32 बड़े नाले और 400 छोटे नालों की सफाई का काम भी तेज कर दिया है ताकि शहर के नालों में जलभराव न हो.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार आगरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम चल रहा है. इसके तहत योगी सरकार ने भी दिशा-निर्देश दिए हैं जिसके बाद नगर निगम अधिकारी अब सरकार के निर्देशों का पालन करने में जुट गई है. इसी कड़ी में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ये सुबह 5:30 बजे से चलता है. इस सफाई अभियान में यदि सफाई कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं तो मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरेगी. इसीलिए ताजनगरी में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

वहीं, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मानसून से पहले शहर के सभी नालों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है. इस सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए शहर को चार जोन बांटा है. हर जोन में छोटी गाड़ियों के साथ जेसीबी मशीन से नालों की साफ सफाई का काम चल रहा है. नालों से निकलने वाली सिल्ट को अगले दिन उठाने का काम होता है. शहर में यदि कहीं भी नालों की सफाई के बाद सिल्ट नहीं उठती है. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से सीधे जन्म शिकायत करें. उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.