ETV Bharat / state

Suicide In Agra: 'पापा आई लव यू' मैसेज कर 12वीं के छात्र ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस - आगरा में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

आगरा में 12वीं के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले छात्र ने अपने पिता को एक मैसेज कर 'पापा आई लव यू' बोला और अपनी जान दे दी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

आगरा में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या
आगरा में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 5:08 PM IST

आगराः जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र 12वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने पिता को मैसेज कर "आई लव यू" बोला. छात्र के इस आत्मघाती कदम उठाने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि शास्त्रीपुरम के एडीए हाइट्स से 12वीं के छात्र तेजस (18) ने आत्महत्या कर ली. दहतोरा निवासी तेजस बीते सोमवार को घर से कोचिंग के लिए निकला था. लेकिन, घर वापस नहीं लौटा. पिता विशाल एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं. रात नौ बजे उसके नंबर से पिता के मोबाइल फोन पर मैसेज आया. जिसमें उसने 'पापा आई लव यू' लिखा था.

ये भी पढ़ें: Pratapgarh News : चाकू से गोदकर दारोगा की मां की हत्या, जानें वजह

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बेटे के इस तरह से मैसेज करने पर परिवारीजनों को चिंता हुई. उन्होंने तेजस का नंबर मिलाया. लेकिन, फोन नहीं उठा. इसके बाद परिवारीजन उसकी तलाश में जुट गए. रात करीब साढ़े दस बजे शास्त्रीपुरम हाइट्स की चारदीवारी के बाहर तेजस की साइकिल खड़ी मिली. परिवारीजन उसे देखने के लिए अंदर पहुंचे. यहां परिसर में उसका शव पड़ा था. छात्र के हाथ-पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर था. पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीमा आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्जः वहीं, थाना लोहामंडी के गोकुलपुरा बाल्मीकि बस्ती में बीते रविवार को पुलिस की लापरवाही के चलते जान गवाने वाली सीमा मामलें में परिजनों के हंगामे के बाद आरोपी पड़ोसी धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी पति-पत्नी की तलाश तेज कर दी हैं. गौरतलब है कि मृतका सीमा की इलाज के दौरान मौत होने के बाद क्षेत्रवासियों ने शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जनता के विरोध के बाद अधिकारियो के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash में मारे गए चारों दोस्तों के शव लेकर गाजीपुर पहुंचे परिजन, मातम

आगराः जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र 12वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने पिता को मैसेज कर "आई लव यू" बोला. छात्र के इस आत्मघाती कदम उठाने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि शास्त्रीपुरम के एडीए हाइट्स से 12वीं के छात्र तेजस (18) ने आत्महत्या कर ली. दहतोरा निवासी तेजस बीते सोमवार को घर से कोचिंग के लिए निकला था. लेकिन, घर वापस नहीं लौटा. पिता विशाल एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं. रात नौ बजे उसके नंबर से पिता के मोबाइल फोन पर मैसेज आया. जिसमें उसने 'पापा आई लव यू' लिखा था.

ये भी पढ़ें: Pratapgarh News : चाकू से गोदकर दारोगा की मां की हत्या, जानें वजह

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बेटे के इस तरह से मैसेज करने पर परिवारीजनों को चिंता हुई. उन्होंने तेजस का नंबर मिलाया. लेकिन, फोन नहीं उठा. इसके बाद परिवारीजन उसकी तलाश में जुट गए. रात करीब साढ़े दस बजे शास्त्रीपुरम हाइट्स की चारदीवारी के बाहर तेजस की साइकिल खड़ी मिली. परिवारीजन उसे देखने के लिए अंदर पहुंचे. यहां परिसर में उसका शव पड़ा था. छात्र के हाथ-पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर था. पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीमा आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्जः वहीं, थाना लोहामंडी के गोकुलपुरा बाल्मीकि बस्ती में बीते रविवार को पुलिस की लापरवाही के चलते जान गवाने वाली सीमा मामलें में परिजनों के हंगामे के बाद आरोपी पड़ोसी धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी पति-पत्नी की तलाश तेज कर दी हैं. गौरतलब है कि मृतका सीमा की इलाज के दौरान मौत होने के बाद क्षेत्रवासियों ने शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जनता के विरोध के बाद अधिकारियो के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash में मारे गए चारों दोस्तों के शव लेकर गाजीपुर पहुंचे परिजन, मातम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.