आगरा: जिले के ब्लाक शमसाबाद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद की टीम और थाना शमसाबाद पुलिस टीम गढ़ी डंडुराव गांव पहुंची.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में रह रही एक युवती को उसके चार बच्चों को जांच के लिए आगरा के जिला अस्पताल भेजा. बताया गया है कि यह महिला कल शाम आगरा से वापस गांव आई थी. महिला बापू नगर खंदारी में पॉजिटिव पाई गई युवती के यहां साफ सफाई का काम करती थी. सााथ ही बताया जा रहा है कि यह महिला 22 मार्च से पॉजिटिव पाई गई युवती के घर नहीं गई है.
सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली कि विगत शाम को ब्लाक शमसाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ी डंडुराव में महिला अपने चार बच्चे साथ पहुंची है, जो कि आगरा में पाई गई कोरोना पॉजिटिव युवती के यहां काम करती थी. महिला को बच्चों सहित जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दियाा गया है.