आगरा: ताजनगरी की खेरागढ़ तहसील के अंतर्गत थाना जगनेर क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस दौरान आग में ढाई साल का मासूम जिंदा जल गया. वहीं, 2 बच्चे बाल-बाल बच गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई.
जानकारी के अनुसार नाहर सिंह पुत्र चोब सिंह के भूसे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने के समय बच्चा झोपड़ी के पास 2 अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था और मां पिंकी देवी थोड़ी दूर घर पर अपने कामकाज में लगी हुई थी. आग लगने के दौरान 2 बच्चे तो निकल आए, लेकिन कपिल नाम का बच्चा चारपाई के पीछे ही अपने बचाव में छिप गया. देखते ही देखते आग विकराल हो गई और बच्चा आग की लपटों में घिर गया. वहीं, घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग आग बुझाने में जुट गए.
घटना की जानकारी पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक आग कहर बरपा चुकी थी. इस दौरान नाहर सिंह का बेटा कपिल जिंदा जल गया. जिसे देखकर माता-पिता और दादा दहाड़े मारकर रोने लगे. नाहर सिंह के दो बेटे और तीन बेटियों में कपिल सबसे छोटा था. जिसके चलते घर में वह सबसे प्यारा था. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढे़ं- सोने की माला बनी जान की दुश्मन,चाची ने मासूम भतीजे की हत्या कर घर में दफनाया