ETV Bharat / state

एआरपी ने फर्जी पत्रकारों के साथ मिलकर शिक्षकों से ठगे 44 हजार - आगरा हिंदी समाचार

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में एआरपी ने फर्जी पत्रकारों के साथ मिलकर सरकारी स्कूल के अध्यापकों से 44 हजार रुपये ठग लिए. मामले को लेकर पीड़ित शिक्षकों ने तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.

खंदौली थाना
खंदौली थाना
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:36 PM IST

आगरा: जिले में एआरपी द्वारा सरकारी स्कूल के अध्यापकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षकों ने तहरीर दी है. पुलिस फर्जी पत्रकारों की जांच कर रही है.

ठगी का पूरा मामला आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन स्थित सरकारी विद्यालय का है. प्रधानाध्यापिका आशा लता सक्सेना ने थाना खंदौली में तहरीर देते हुए बताया कि उनके ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तैनात एआरपी दीपक वर्मा सोमवार को कुछ युवकों के साथ विद्यालय पहुंचे. युवकों ने खुद को एक बड़े चैनल का पत्रकार बताया और तमाम खामियां निकालते हुए सभी शिक्षकों को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी. वहीं कथित पत्रकारों का साथ एआरपी दीपक वर्मा ने भी दिया.

दीपक वर्मा और कथित पत्रकारों ने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी से बात की. इतना ही नहीं महिला स्टाफ से उन्होंने अभद्रता भी की. इसके बाद सभी शिक्षकों को नौकरी जाने का डर दिखाकर उनसे दो बार में 44 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. शिक्षकों का कहना है कि यह पैसा उन्होंने इकट्ठा करके दिया. इतना ही नहीं नवनियुक्त शिक्षक से उसके बाद भी 12 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.

शिक्षकों ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने जब अपने बीआरसी कार्यालय पर दी, तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद सभी शिक्षक थाना खंदौली पहुंचे और एआरपी सहित कथित पत्रकारों के खिलाफ तहरीर दिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा: जिले में एआरपी द्वारा सरकारी स्कूल के अध्यापकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षकों ने तहरीर दी है. पुलिस फर्जी पत्रकारों की जांच कर रही है.

ठगी का पूरा मामला आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन स्थित सरकारी विद्यालय का है. प्रधानाध्यापिका आशा लता सक्सेना ने थाना खंदौली में तहरीर देते हुए बताया कि उनके ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तैनात एआरपी दीपक वर्मा सोमवार को कुछ युवकों के साथ विद्यालय पहुंचे. युवकों ने खुद को एक बड़े चैनल का पत्रकार बताया और तमाम खामियां निकालते हुए सभी शिक्षकों को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी. वहीं कथित पत्रकारों का साथ एआरपी दीपक वर्मा ने भी दिया.

दीपक वर्मा और कथित पत्रकारों ने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी से बात की. इतना ही नहीं महिला स्टाफ से उन्होंने अभद्रता भी की. इसके बाद सभी शिक्षकों को नौकरी जाने का डर दिखाकर उनसे दो बार में 44 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. शिक्षकों का कहना है कि यह पैसा उन्होंने इकट्ठा करके दिया. इतना ही नहीं नवनियुक्त शिक्षक से उसके बाद भी 12 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.

शिक्षकों ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने जब अपने बीआरसी कार्यालय पर दी, तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद सभी शिक्षक थाना खंदौली पहुंचे और एआरपी सहित कथित पत्रकारों के खिलाफ तहरीर दिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.