ETV Bharat / state

ताज व्यू प्वाइंट का टिकट हुआ सस्ता, अब सिर्फ इतने में देख सकेंगे ताजमहल - व्यू प्वाइंट का टिकट हुआ सस्ता

आगरा में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल देखने की टिकट सस्ती कर दी है. गुरुवार से यह दरें लागू हो जाएंगी. आइये खबर में टिकट की नई दरें जान लेते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:10 PM IST

आगरा: मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल देखने का टिकट गुरुवार से सस्ता हो जाएगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टिकट दरें कम कर दी हैं. अब भारतीय और विदेशी दोनों ही पर्यटकों की जेब पर भार कम पड़ेगा. भारतीय पर्यटकों की टिकट में 35 रुपए और विदेशी पर्यटकों की टिकट 150 रुपए कम कर दिए गए हैं. पर्यटकों को सबसे ज्यादा फायदा शुक्रवार को होगा. ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है. इसके चलते बेहद सस्ती टिकट पर ही पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गोड ने बुधवार की शाम एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि प्रचार और प्रसार के चलते टिकट दरों में कमी की गई है. इसलिए देश और विदेश से आने वाले सभी पर्यटकों को अब सस्ती टिकट पर ताज व्यू प्वॉइंट से ताजमहल देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसकी नई दरें जारी कर दी गई हैं.

ताज व्यू प्वाइंट से भारतीय पर्यटक अब सिर्फ 15 रुपये में ही सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक व्यू पॉइंट से ताजमहल देख सकेंगे. भारतीय पर्यटक हर माह की पूर्णिमा पर चांदनी रात में ताज व्यू पॉइंट से महज 50 रुपए में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. इसी तरह से विदेशी पर्यटकों की टिकट भी सस्ती कर दी गई है. विदेशी पर्यटकों को अब सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल देखने के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे. वहीं चांदनी रात में उन्हें टिकट के लिए 200 रुपए खर्च करने होंगे.

यह हैं पहले के रेट: बता दें कि यमुना किनारे मेहताब बाग स्थित ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल देखने के लिए सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक भारतीय पर्यटकों की टिकट 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों का 200 रुपए का टिकट था. इसके साथ ही पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद 5 दिन चांदनी रात में ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल देखने की भारतीय पर्यटक की टिकट 200 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 500 रुपए की टिकट था.

यह भी पढ़ें- पर्यटकों को रास नहीं आ रही मेहताब बाग की व्यवस्थाएं, जतायी नाराजगी

आगरा: मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल देखने का टिकट गुरुवार से सस्ता हो जाएगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टिकट दरें कम कर दी हैं. अब भारतीय और विदेशी दोनों ही पर्यटकों की जेब पर भार कम पड़ेगा. भारतीय पर्यटकों की टिकट में 35 रुपए और विदेशी पर्यटकों की टिकट 150 रुपए कम कर दिए गए हैं. पर्यटकों को सबसे ज्यादा फायदा शुक्रवार को होगा. ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है. इसके चलते बेहद सस्ती टिकट पर ही पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गोड ने बुधवार की शाम एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि प्रचार और प्रसार के चलते टिकट दरों में कमी की गई है. इसलिए देश और विदेश से आने वाले सभी पर्यटकों को अब सस्ती टिकट पर ताज व्यू प्वॉइंट से ताजमहल देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसकी नई दरें जारी कर दी गई हैं.

ताज व्यू प्वाइंट से भारतीय पर्यटक अब सिर्फ 15 रुपये में ही सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक व्यू पॉइंट से ताजमहल देख सकेंगे. भारतीय पर्यटक हर माह की पूर्णिमा पर चांदनी रात में ताज व्यू पॉइंट से महज 50 रुपए में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. इसी तरह से विदेशी पर्यटकों की टिकट भी सस्ती कर दी गई है. विदेशी पर्यटकों को अब सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल देखने के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे. वहीं चांदनी रात में उन्हें टिकट के लिए 200 रुपए खर्च करने होंगे.

यह हैं पहले के रेट: बता दें कि यमुना किनारे मेहताब बाग स्थित ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल देखने के लिए सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक भारतीय पर्यटकों की टिकट 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों का 200 रुपए का टिकट था. इसके साथ ही पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद 5 दिन चांदनी रात में ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल देखने की भारतीय पर्यटक की टिकट 200 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 500 रुपए की टिकट था.

यह भी पढ़ें- पर्यटकों को रास नहीं आ रही मेहताब बाग की व्यवस्थाएं, जतायी नाराजगी

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.