ETV Bharat / state

चंबल नहर हादसा: जल में प्रवाहित कर परिजनों ने मृतक युवकों का किया अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम - एसकेआर इंटर कॉलेज

आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा के पास पैर फिसलने से चंबल नहर में गिरे साथी को बचाने के लिए नहर में कूदे एक ही परिवार के तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शवों को गांव लाया गया. जहां जल में प्रवाहित कर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

agra latest news  etv bharat up news  चंबल नहर हादसा  जल प्रवाह कर  युवकों का किया अंतिम संस्कार  हर आंख हुई नम  Chambal Canal Accident  family performed the last rites  youths by flowing water  आगरा जनपद के पिनाहट  एसकेआर इंटर कॉलेज  थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह
agra latest news etv bharat up news चंबल नहर हादसा जल प्रवाह कर युवकों का किया अंतिम संस्कार हर आंख हुई नम Chambal Canal Accident family performed the last rites youths by flowing water आगरा जनपद के पिनाहट एसकेआर इंटर कॉलेज थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:43 PM IST

आगरा: आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा के पास पैर फिसलने से चंबल नहर में गिरे साथी को बचाने के लिए नहर में कूदे एक ही परिवार के तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शवों को गांव लाया गया. जहां जल में प्रवाहित कर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार थाना बासोनी क्षेत्र के गांव बघरैना के निवासीगण 6 दोस्त एक ही परिवार के अंकित पुत्र ओमबीर उम्र करीब 15 वर्ष जो कि शांति निकेतन सीनियर स्कूल पिनाहट से हाईस्कूल का छात्र था. भोला पुत्र जबर सिंह उम्र 18 वर्ष एसकेआर इंटर कॉलेज उदयपुर खालसा से इंटर कॉलेज छात्र, शिवा पुत्र संजय उम्र 14 वर्ष पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा से 11वीं का छात्र था.

अपने तीन अन्य साथी गोलू,नीशू,दीपक कस्बा पिनाहट के पास स्थित चंबल नहर घूमने आए थे. जहां रविवार दोपहर चंबल नहर के किनारे पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे. इसी दौरान अंकित नाम का एक युवक पैर फिसलने से नहर में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए साथी दोस्त गोलू, भोला, शिवा नहर मे कूद गए. अचानक चंबल नहर के तेज बहाव में चारों डूबने लगे तो उन्होंने चीख पुकार मचाई. जिसे सुनकर नहर के पास खड़े अन्य साथी दीपक व नीशू ने अगोछा फेंककर गोलू नामक एक युवक को बचा लिया. जबकि अंकित, शिवा और भोला तीनों पानी में डूब कर लापता हो गए.

चंबल नहर हादसा
चंबल नहर हादसा

इसे भी पढ़ें - पार्वती नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, जानें कैसे घटी घटना

हालांकि इनकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह तत्काल पुलिस कर्मियों और स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. और नहर विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर चंबल नहर को तत्काल बंद कराया. स्थानीय गोतोखोरों की मदद से पुलिस ने पानी में लापता तीनों युवकों को बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला.

इसके बाद तीनों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तीनों युवकों को एंबुलेंस से हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया था. इधर, हायर सेंटर आगरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ एक ही परिवार के तीन युवाओं की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, रविवार देर रात को सांसद राजकुमार चाहर ने एसएन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर मौके पर परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और ढांढस बंधाया था.

शोक में बासौनी बाजार रहा बंद, स्कूलों में अवकाश

बघरैना गांव के 3 युवकों की एक साथ हुई मौत से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है. बड़े हादसे को लेकर शोक में पास के ही बासौनी अड्डा बाजार को दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर पूरी तरह से बंद रखा. वहीं, तीनों युवकों के स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों ने आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. शोक में स्कूलों में अवकाश रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा के पास पैर फिसलने से चंबल नहर में गिरे साथी को बचाने के लिए नहर में कूदे एक ही परिवार के तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शवों को गांव लाया गया. जहां जल में प्रवाहित कर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार थाना बासोनी क्षेत्र के गांव बघरैना के निवासीगण 6 दोस्त एक ही परिवार के अंकित पुत्र ओमबीर उम्र करीब 15 वर्ष जो कि शांति निकेतन सीनियर स्कूल पिनाहट से हाईस्कूल का छात्र था. भोला पुत्र जबर सिंह उम्र 18 वर्ष एसकेआर इंटर कॉलेज उदयपुर खालसा से इंटर कॉलेज छात्र, शिवा पुत्र संजय उम्र 14 वर्ष पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा से 11वीं का छात्र था.

अपने तीन अन्य साथी गोलू,नीशू,दीपक कस्बा पिनाहट के पास स्थित चंबल नहर घूमने आए थे. जहां रविवार दोपहर चंबल नहर के किनारे पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे. इसी दौरान अंकित नाम का एक युवक पैर फिसलने से नहर में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए साथी दोस्त गोलू, भोला, शिवा नहर मे कूद गए. अचानक चंबल नहर के तेज बहाव में चारों डूबने लगे तो उन्होंने चीख पुकार मचाई. जिसे सुनकर नहर के पास खड़े अन्य साथी दीपक व नीशू ने अगोछा फेंककर गोलू नामक एक युवक को बचा लिया. जबकि अंकित, शिवा और भोला तीनों पानी में डूब कर लापता हो गए.

चंबल नहर हादसा
चंबल नहर हादसा

इसे भी पढ़ें - पार्वती नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, जानें कैसे घटी घटना

हालांकि इनकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह तत्काल पुलिस कर्मियों और स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. और नहर विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर चंबल नहर को तत्काल बंद कराया. स्थानीय गोतोखोरों की मदद से पुलिस ने पानी में लापता तीनों युवकों को बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला.

इसके बाद तीनों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तीनों युवकों को एंबुलेंस से हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया था. इधर, हायर सेंटर आगरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ एक ही परिवार के तीन युवाओं की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, रविवार देर रात को सांसद राजकुमार चाहर ने एसएन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर मौके पर परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और ढांढस बंधाया था.

शोक में बासौनी बाजार रहा बंद, स्कूलों में अवकाश

बघरैना गांव के 3 युवकों की एक साथ हुई मौत से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है. बड़े हादसे को लेकर शोक में पास के ही बासौनी अड्डा बाजार को दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर पूरी तरह से बंद रखा. वहीं, तीनों युवकों के स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों ने आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. शोक में स्कूलों में अवकाश रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.