आगरा: आगरा-फतेहपुर सीकरी मार्ग पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले के बीच नीलगाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान हादसे में बाल-बाल बच गए.
ये हादसा उस वक्त हुआ जब केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान फतेहपुर सीकरी शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर आगरा लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: मंदिर का कपाट खुला, पुलिस ने 10 महिला श्रद्धालुओं को वापस भेजा
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान शुक्रवार को आगरा आए थे. शनिवार को दोपहर फतेहपुर सीकरी गए थे. फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कर शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की. इसके बाद यहां से लौटते वक्त ये हादसा हो गया. केंद्रीय मंत्री ने जिले के पुलिस अधिकारियों को हादसे के बारे में अवगत कराया. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.