हैदराबादः आज 06 नवंबर, 2024 बुधवार, के दिन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. माता ललिता त्रिपुर सुंदरी इस तिथि की रक्षक है. यह तिथि सभी तरह के शुभ काम के लिए अच्छी मानी जाती है. आज लोक आस्था के महापर्व का दूसरा दिन है. आज व्रती खरना मनायेंगी.
तांत्रिक कार्यों के लिए अनुकूल नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और मूल नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 0 से लेकर 13:20 डिग्री तक फैला है. इसके देवता नैऋति है और शासक ग्रह केतु है. यह बिल्कुल भी शुभ नक्षत्र नहीं है. हालांकि, खंडहर तोड़ने का काम, अलगाव या तांत्रिक कार्य इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 12:23 से 13:46 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.
6 नवंबर का पंचांग :
- विक्रम संवत : 2080
- मास : कार्तिक
- पक्ष : शुक्ल पक्ष पंचमी
- दिन : बुधवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष पंचमी
- योग : सुकर्म
- नक्षत्र : मूल
- करण : बव
- चंद्र राशि : धनु
- सूर्य राशि : तुला
- सूर्योदय : 06:47:00 AM
- सूर्यास्त : 05:58:00 PM
- चंद्रोदय : 11:00:00 AM
- चंद्रास्त : 09:07:00 PM
- राहुकाल : 12:23 से 13:46
- यमगंड : 08:11 से 09:35