ETV Bharat / state

निरीक्षण के दौरान खामियां पाने पर सीडीओ ने लगाई फटकार - आगरा सीडीओ आगरा जे. रीभा

आगरा जिले के जगनेर ब्लॉक क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी ने दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान विकास कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने संंबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

सीडीओ ने की बैठक
सीडीओ ने की बैठक
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:22 PM IST

आगरा: शुक्रवार को जिले के जगनेर ब्लॉक क्षेत्र में सीडीओ आगरा जे. रीभा ने दौरा किया. इस दौरान विकास कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जल्द ही कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

अधूरे कामों को 15 दिनों में पूरा कराने के निर्देश

शुक्रवार को सीडीओ आगरा जे. रीभा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने जगनेर पहुंचीं. उन्होंने खंड विकास कार्यालय में समस्त ग्राम पंचायत सचिवों और बीडीओ जगनेर के साथ बैठक की. सीडीओ ने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिव 15 दिनों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी कार्यों को पूरा कर लें. साथ ही पंचायत भवनों का निर्माण भी पूरा कर लिया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विकास कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने बीडीओ जगनेर और सचिवों को जमकर फटकार भी लगाई.

समय और कार्य में गुणवत्ता पर जोर

सीडीओ ग्राम पंचायत घसकटा में प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय और भवनपुरा गईं, जहां पर उन्होंने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि समय और कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी जगनेर को निर्देश दिया कि जिन 88 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, उनमें 15 दिवस में करा लिया जाए.

आगरा: शुक्रवार को जिले के जगनेर ब्लॉक क्षेत्र में सीडीओ आगरा जे. रीभा ने दौरा किया. इस दौरान विकास कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जल्द ही कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

अधूरे कामों को 15 दिनों में पूरा कराने के निर्देश

शुक्रवार को सीडीओ आगरा जे. रीभा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने जगनेर पहुंचीं. उन्होंने खंड विकास कार्यालय में समस्त ग्राम पंचायत सचिवों और बीडीओ जगनेर के साथ बैठक की. सीडीओ ने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिव 15 दिनों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी कार्यों को पूरा कर लें. साथ ही पंचायत भवनों का निर्माण भी पूरा कर लिया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विकास कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने बीडीओ जगनेर और सचिवों को जमकर फटकार भी लगाई.

समय और कार्य में गुणवत्ता पर जोर

सीडीओ ग्राम पंचायत घसकटा में प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय और भवनपुरा गईं, जहां पर उन्होंने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि समय और कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी जगनेर को निर्देश दिया कि जिन 88 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, उनमें 15 दिवस में करा लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.