आगराः ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र में दिनदहाड़े अधिवक्ता हरीश पचौरी हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें हत्यारोपी अधिवक्ता पर गोली बरसाते हुए साफ दिख रहे हैं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुलिए से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
रविवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिवक्ता हरीश पचौरी का अंतिम संस्कार किया गया. हरीश पचौरी की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने खूब नारेबाजी भी की. शहर की कानून व्यवस्था और अपराधियों के हौसलों को लेकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठाए.
यह था मामला
सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी शहीद नगर राजेश्वर मंदिर के पास से शनिवार को अधिवक्ता हरीश पचौरी कहीं जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो हमलावर आए. अधिवक्ता हरीश पचौरी कुछ समझते, उससे पहले ही हमलावरों ने हरीश पचौरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी. जिससे अधिवक्ता जमीन पर गिर गये. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.
20 सेकेंड में हत्या कर भाग गए
पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे से 35 सेकंड का वीडियो मिला है. जिसमें बाइक सवार हमलावरों ने 20 सेकेंड में हरीश की हत्या की और फरार हो गए. वीडियो में दिख रहा है कि पहली गोली लगने पर हरीश हमलावर से उलझ भी गए. बदमाश ने दो और गोली मार दीं. इस दौरान रास्ते से कार भी निकलकर गई.