आगराः पुलिस अवैध खनन पर रोक लगाने का पूरा प्रयास कर रही है. लेकिन खनन माफिया अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे. पुलिस ने गुरुवार की सुबह राजस्थान सीमा के पास चेकिंग के दौरान अवैध खनन करके ला रहे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया.
आगरा पुलिस अवैध खनन पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं, लेकिन अवैध खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार सुबह चेकिंग के दौरान राजस्थान सीमा पर इस राज्य की ओर से दो ट्रैक्टर ट्रॉली आते दिखे. एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खंडे भरे थे और दूसरे में बालू. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को रोक लिया और उनसे खनन से सम्बंधित आवश्यक प्रपत्र दिखाने को कहा, लेकिन नहीं दिखा सके. पुलिस दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर थाने ले आई. एमवी एक्ट में दोनों को सीज करके उच्चाधिकरियों को रिपोर्ट भेज दी गयी है.
माफियाओं ने सिपाही को सुलाया था मौत के घाट
बीते करीब तीन महीने पहले सैया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की खनन माफियाओं ने हत्या कर दी थी. उनको थाना खेरागढ़ क्षेत्र में राजस्थान से ट्रैक्टर ट्रालियों में चंबल सैंड भरकर ला रहे खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली चढाकर मौत की नींद सुला दिया था. तभी से खाकी अवैध खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है.
दो बालू रेता और एक खंडे से भरी थी
ट्रैक्टर ट्रॉली नंबर RJ11RA5632 और RJ11RB2746 जिसमें लाल रेता भरा था. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली नंबर UP80BL8553 जिसमें लाल पत्थर खंडा भरा था।
माफियाओं में मचा हड़कंप
पुलिस की कार्रवाई को देखकर अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।