आगरा: विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र में भाजपा नेता दिव्या चौहान और उसके भाई उपदेश चौहान पर गाड़ी बेचने के एवज में 27.5 लाख रुपये ठगी और मारपीट का आरोप लगा है. भाजपा नेता के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया है.
भाजपा नेता भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री दिव्या चौहान ने ऑनलाइन विज्ञापन दिया था कि वह अपनी गाड़ी बेचना चाहती हैं. बमरौली कटारा निवासी रेहान ने न्यू आगरा थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में गाड़ी को देखा था. डील फाइनल होने पर 27.5 लाख नकद, 2 लाख का चेक, 1 लाख रुपये गाड़ी ट्रांसफर के समय देने की बात हुई थी. इसका वीडियो रेहान ने बनाया था. वहां दिव्या और उसके भाई ने खंदौली क्षेत्र स्थित घर छोड़ने की बात कही थी.
रेहान व उसके अन्य साथी गाड़ी से दिव्या को थाना खंदौली के नादऊ स्थित वन सिटी कॉलोनी छोड़ने आए थे. दिव्या गाड़ी की चाबी लेकर घर के अंदर चली गई. तभी रेहान व उसके अन्य साथियों ने चाबी मांगी तो वहां उपस्थित दिव्या चौहान और उसके भाई उपदेश चौहान सहित 6 अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की और पिस्टल तान दी.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने सरेआम की थाने के बाहर फायरिंग, कार से रिवाल्वर और दर्जनों कारतूस बरामद
थानाध्यक्ष खंदौली आनंद वीर का कहना है कि दिव्या चौहान और उसके भाई सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, मारपीट, गाली गलौज और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. गाड़ी की डील और रुपये के लेनदेन के वीडियो भी कब्जे में लिए गए हैं. नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम का कहना है कि सुबह तक दिव्या चौहान का मोबाइल बंद है.