आगरा: अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे असहाय विक्षिप्त प्रभुजी की सेवा के लिए अन्नदान प्रकल्प के तहत कस्बे के अग्रवाल भवन से आवश्यक सामग्री की 4 गाड़ियों में 435 कुन्तल अन्न खेरागढ़ से अपना घर आश्रम भरतपुर के लिए भेजी गई. पूर्व विधायक खेरागढ़ महेश गोयल ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि 29 जून 2000 को मां माधुरी ब्रिज बारिस सेवा सदन अपना घर संगठन की स्थापना राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव बझेरा में डॉ बीएम भारद्वाज और डॉ माधुरी भारद्वाज द्वारा की गई थी. जीवन के बहुत ही दर्दनाक दौर का सामना कर रहे बेघर, असहाय और बेसहारा बीमार व्यक्तियों (प्रभु जी) की सेवा के लिए संगठन ने अपना घर आश्रम की स्थापना की. जहां उन्हें उपचार, भोजन, कपड़े, देखभाल और अन्य आवश्यकताओं जैसी सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें- खेरागढ़ में बिना मान्यता के चल रहा स्कूल, ड्रेस और फीस के नाम पर अवैध वसूली
कार्यक्रम में समिति के संस्थापक रम्मोलाल लाल गोयल, अध्यक्ष कृष्णकुमार पंसारी, जगदीश मित्तल, दिनेश गोयल, डॉ आदित्य पाठक, लक्ष्मी गर्ग, योगेंद्र वर्मा, राकेश मित्तल, प्रवीन मंगल, सचिन गोयल, बौली भाई, मनीष गर्ग, देवेन्द्र मित्तल, पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग, बनवारी लाल सिंघल, प्रमोद मित्तल, प्रभात मंगल, सूरज शर्मा भाकरिया, मिट्ठन लाल गर्ग, ललिता मित्तल और समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप