आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में बाईपास पर एक कार ग्लोबल स्कूल साइंस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली. बदमाशों ने कार को इटावा के सैफई से लूटकर यहां खड़ी कर दी थी. गुरुवार की शाम को तीन अज्ञात युवकों ने शिवम राजपूत पुत्र निवासी पक्का बाग इटावा की कार को भाड़े पर लिया था. अज्ञात लोगों ने गाड़ी चालक शिवम राजपूत को नशीला पदार्थ सुंघाकर कार लूट ली.
चालक शिवम को बेहोशी की हालत में सैफई क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा मिला. होश में आने पर चालक ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी. चोरी हुई कार में जीपीएस सिस्टम लगा था. चालक के भाई पुलिस को मामले से अवगत कराकर जीपीएस सिस्टम की सहायता गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस करता हुआ पीछा कर रहा था. गाड़ी ट्रेस करते हुए युवक गुरुवार की रात को बाह थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बाईपास के पास से कार बरामद की. सैफई इटावा पुलिस ने बाह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आई.