ETV Bharat / state

'ताज' निहारने की चाहत में बाधा बना कैपिंग, PM को लिखा पत्र

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:41 PM IST

ताजमहल में कोविड-19 की वजह से इन दिनों कैपिंग सिस्टम लागू है. एक दिन में अधिकतम पांच हजार टिकट ही बुक हो सकती हैं. इसका फायदा लपके(पर्यटकों को ठगने वाले) उठा रहे हैं. आगरा के मेयर नवीन जैन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ताजमहल से कैपिंग सिस्टम हटाने की मांग की है. आइये जानते हैं क्या है कैपिंग सिस्टम...

agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.

आगरा: दुनियां भर से मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन दीवाने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की ताज निहारने की चाहत पर कोविड-19 प्रोटोकॉल में लागू किया गया 'कैपिंग सिस्टम' पानी फेर रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का हर दिन पांच हजार पर्यटकों को ताजमहल में एंट्री का कैपिंग सिस्टम सैकड़ों पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कैपिंग सिस्टम व ऑनलाइन टिकट बुकिंग की वजह से हर दिन सैकड़ों पर्यटक बिना ताज का दीदार किए मायूस लौट रहे हैं. स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा अब पर्यटकों की दुविधा बन गई है. आपदा में शुरू हुआ ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम लपकों (पर्यटकों को ठगने वालों) ने अवसर बना लिया है. अनुमान है कि लपके हर दिन डेढ़ लाख रुपये की ताजमहल की टिकटें ब्लैक में बेच रहे हैं.

कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.

188 दिन बाद खुला था ताजमहल
कोरोना संक्रमण की वजह से ताजमहल की अब तक की सबसे बड़ी बंदी हुई. 188 दिन ताजमहल और आगरा किला 'लॉक' रहे. 17 मार्च से बंद हुआ ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 'अनलॉक' हुआ. सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद हैं. सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करके पर्यटक ताज का दीदार कर सकते हैं.

agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.
कैपिंग सिस्टम हटाने की मांगआगरा मेयर नवीन जैन का कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ताजमहल को उस समय अनलॉक किया गया, जब हवाई यात्राएं भी बंद थी. ट्रेनें भी बहुत कम चल रही थीं, लेकिन अब देश भर में सब कुछ खुल गया है. ट्रेनें भी और फ्लाइट भी संचालित हैं. ऐसे में 5,000 की कैपिंग सिस्टम से ताजमहल देखने वाले सैकड़ों पर्यटक हर दिन मायूस लौट कर जा रहे हैं. वीकेंड पर एक से सवा लाख पर्यटक ताजमहल का दीदार करते थे, लेकिन 5,000 के कैपिंग सिस्टम की वजह से सैकड़ों पर्यटकों को जहां मायूसी हाथ लग रही है. वहीं आगरा के पर्यटन कारोबारी भी आर्थिक संकट से नहीं उबर पा रहे हैं. इसलिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर ताजमहल से कैपिंग सिस्टम हटाने की मांग की है.
agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.
एएसआई मुख्यालय भेजा गया पत्रएएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि सभी पर्यटकों से अपील है कि ताजमहल की विजिट पर आने से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करा लें. ट्रेन की तरह ही 7 दिन पहले ताजमहल का भी टिकट बुक किया जा सकता है. एडवांस टिकट बुकिंग करके ब्लैक में बेचने पर पुलिस सतर्क है, लपकों से पुलिस और प्रशासन संपर्क में है. ताजगंज थाना में लपकों की शिकायत भी की गई है.
agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.
भले ही ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए अनलॉक कर दिए गए. लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कैपिंग सिस्टम की पाबंदी से पर्यटन कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. लगातार पर्यटन कारोबारी कैपिंग सिस्टम की पाबंदी को खत्म करने की मांग कर रहे हैं, जिससे यहां टूरिस्टों की संख्या बढ़े. इससे पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़े. क्योंकि आगरा में करीब ढाई लाख लोगों को पर्यटन कारोबार से रोजगार मिलता है.

आगरा: दुनियां भर से मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन दीवाने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की ताज निहारने की चाहत पर कोविड-19 प्रोटोकॉल में लागू किया गया 'कैपिंग सिस्टम' पानी फेर रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का हर दिन पांच हजार पर्यटकों को ताजमहल में एंट्री का कैपिंग सिस्टम सैकड़ों पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कैपिंग सिस्टम व ऑनलाइन टिकट बुकिंग की वजह से हर दिन सैकड़ों पर्यटक बिना ताज का दीदार किए मायूस लौट रहे हैं. स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा अब पर्यटकों की दुविधा बन गई है. आपदा में शुरू हुआ ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम लपकों (पर्यटकों को ठगने वालों) ने अवसर बना लिया है. अनुमान है कि लपके हर दिन डेढ़ लाख रुपये की ताजमहल की टिकटें ब्लैक में बेच रहे हैं.

कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.

188 दिन बाद खुला था ताजमहल
कोरोना संक्रमण की वजह से ताजमहल की अब तक की सबसे बड़ी बंदी हुई. 188 दिन ताजमहल और आगरा किला 'लॉक' रहे. 17 मार्च से बंद हुआ ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 'अनलॉक' हुआ. सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद हैं. सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करके पर्यटक ताज का दीदार कर सकते हैं.

agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.
कैपिंग सिस्टम हटाने की मांगआगरा मेयर नवीन जैन का कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ताजमहल को उस समय अनलॉक किया गया, जब हवाई यात्राएं भी बंद थी. ट्रेनें भी बहुत कम चल रही थीं, लेकिन अब देश भर में सब कुछ खुल गया है. ट्रेनें भी और फ्लाइट भी संचालित हैं. ऐसे में 5,000 की कैपिंग सिस्टम से ताजमहल देखने वाले सैकड़ों पर्यटक हर दिन मायूस लौट कर जा रहे हैं. वीकेंड पर एक से सवा लाख पर्यटक ताजमहल का दीदार करते थे, लेकिन 5,000 के कैपिंग सिस्टम की वजह से सैकड़ों पर्यटकों को जहां मायूसी हाथ लग रही है. वहीं आगरा के पर्यटन कारोबारी भी आर्थिक संकट से नहीं उबर पा रहे हैं. इसलिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर ताजमहल से कैपिंग सिस्टम हटाने की मांग की है.
agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.
एएसआई मुख्यालय भेजा गया पत्रएएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि सभी पर्यटकों से अपील है कि ताजमहल की विजिट पर आने से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करा लें. ट्रेन की तरह ही 7 दिन पहले ताजमहल का भी टिकट बुक किया जा सकता है. एडवांस टिकट बुकिंग करके ब्लैक में बेचने पर पुलिस सतर्क है, लपकों से पुलिस और प्रशासन संपर्क में है. ताजगंज थाना में लपकों की शिकायत भी की गई है.
agra news
कैपिंग सिस्टम लागू होने से ताजमहल पर पर्यटकों की कमी.
भले ही ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए अनलॉक कर दिए गए. लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कैपिंग सिस्टम की पाबंदी से पर्यटन कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. लगातार पर्यटन कारोबारी कैपिंग सिस्टम की पाबंदी को खत्म करने की मांग कर रहे हैं, जिससे यहां टूरिस्टों की संख्या बढ़े. इससे पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़े. क्योंकि आगरा में करीब ढाई लाख लोगों को पर्यटन कारोबार से रोजगार मिलता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.