आगराः जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पर नामांकन के छठे दिन राजनीतिक पार्टियों के कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराए. सबसे पहले आगरा की बाह विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने नामांकन किया. आगरा ग्रामीण विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने पर्चा दाखिल किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने की हरसंभव कोशिश करने का वादा किया. वहीं, सपा और रालोद गठबंधन से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद राहुल यादव भी चुनाव में उतर गए हैं. राहुल ने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से पर्चा भरा है.
आगरा ग्रामीण विधानसभा से बसपा की प्रत्याशी किरण प्रभा केसरी ने परचा दाखिल किया. बसपा छोड़कर भाजपा में आए भगवान सिंह कुशवाहा ने भी नामांकन कराया. योगी सरकार में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा छावनी की विधानसभा से नामांकन कराया. आगरा छावनी से बसपा के प्रत्याशी कुंवर चंद वकील ने भी नामांकन किया. एत्मादपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने नामांकन कराया. वहीं, कांग्रेस की एत्मादपुर विधानसभा से उम्मीदवार शिवानी सिंह बघेल ने भी नामांकन किया. आगरा दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुज शर्मा ने भी नामांकन किया.
ये भी पढ़ेंः सपा से ऐसे दूर चलीं गईं मुलायम कुनबे की छोटी बहू अपर्णा...पढ़िए पूरी खबर
फतेहपुर सीकरी से रालोद के प्रत्याशी ब्रजेश चाहर और फतेहपुर सीकरी से बसपा के उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने पर्चा दाखिल किए. फतेहाबाद से भाजपा के उम्मीदवार छोटे लाल वर्मा, फतेहाबाद से बसपा के उम्मीदवार शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शैलू जादौन ने नामांकन किया.
सिकंदराबाद विधानसभा से पर्चा दाखिल करने के बाद लालू यादव के दामाद राहुल यादव ने कहा कि इस बार बेरोजगारी बढ़ती महंगाई और किसानों के मुद्दे मुख्य हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल तो यहां फिर पेट्रोल डीजल रसोई गैस सभी के दाम बढ़ते जा रहे हैं. महंगाई से आम जनता परेशान है किसान की आय दुगनी करने का वादा केंद्र और प्रदेश सरकार ने किया था. किसान के उपयोग में आने वाले हर एक सामान की कीमत दुगनी हो गई. आम आदमी का खर्चा पहले 10000 में चल जाता था अब 20 से 25000 में भी चलना मुश्किल हैय उन्होंने कहा कि मुकाबला किसी से नहीं है, जनता बदलाव रही है और 10 मार्च को यह बदलाव दिखाई देगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप